Beauty Tips For Dandiya Night : डांडिया नाइट पर हैवी मेकअप लुक के साथ भूलकर भी न करें ये गलतियां
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर अट्रैक्टिव दिखने के लिए महिलाएं मेकअप करती हैं। मेकअप में कई ऐसी गलतियां दोहराई जाती हैं जो पूरी लुक को बर्बाद तक कर सकती हैं। तो इस फेस्टिव सीजन में अपने लुक को पूरी तरह परफेक्ट बनाने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी और उनको अपने मेकअप रूटीन में शामिल करना चाहिए। चलिए जानते हैं वो मेकअप ट्रिक्स -
स्किन टोन की पहचान
ये बेहद जरूरी है कि आपके सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपके स्किन टोन से मैच करने चाहिए क्योंकि ऐसा ना होने पर आपका मेकअप भद्दा और काला दिख सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले स्किन टाइप पता करना चाहिए कि कौन सा शेड आपके फेस से पूरी तरह मैच करता है। परफेक्ट शेड के साथ मेकअप करने से आपकी स्किन में निखार आएगा और मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहेगा।
आइस क्यूब मसाज क्यों है जरूरी?
मेकअप करने से कुछ देर पहले आप फेस पर आइस क्यूब से मसाज करें। इससे आपका मेकअप लम्बे समय तक टिका रहता और पसीना भी कम आता है। इससे आपका लुक ख़राब नहीं होता, इसके साथ ही ये आपको त्वचा में राहत देने का भी काम भी करता है। चेहरे पर बर्फ रगड़ने से चेहरे के ऑयल पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे एक्स्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस नहीं होता।
फेस जेल या मॉइस्चराइजर का चुनाव?
अक्सर हम ऐसा सोचते है कि मॉइस्चराइजर की जगह फेस जेल का इस्तेमाल करना सही है लेकिन इसके लिए ये पता करना जरूरी है की आपका फेस जेल त्वचा को रुखा न बना दे। ऐसा होने पर आपका पूरा फेस रुखा पर फटा हुआ नजर आएगा। इसलिए स्किन हाइड्रेशन जेल का ही यूज करें या बेहतर होगा कि आप एक अच्छे मॉइस्चराइजर का सही मात्रा में इस्तेमाल करें।
आई मेकअपपर दें ध्यान
आप हैवी लुक लेना चाहती हैं तो आपको सबसे ज्यादा मेहनत आंखों पर करनी होगी। आपकी ड्रेस से मिलता हुआ आई शैडो इस तरह अप्लाई करें कि वो दूर से नजर आए। इस बात का ध्यान रखें कि हैवी आई मेकअप के साथ लिपस्टिक का शेड न्यूड ही हो। ऐसा करने से आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा।
लिपस्टिक से बढ़ती है ब्यूटी
लिपस्टिक लुक को कंप्लीट करने का काम करती है। ध्यान दें कि आपका लिप शेड ज्यादा पुराना न हो। पहले होंठो पर लिप बाम का इस्तेमाल करें इससे आपके लिप्स सॉफ्ट रहेंगे। साथ ही लिपस्टिक का भी कलर भी खिलेगा जिससे निखार आपके चेहरे पर साफ नजर आएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।