Beauty Tips: चेहरे पर रोज लगाएं ये 4 सफेद चीजें, शीशे सी चमकेगी स्किन

WhatsApp Channel Join Now

पिंपल्स होना काफी आम समस्या है. कुछ रेमेडीज की मदद से आसानी से ये खत्म हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर मुंहासों से होने वाले दाग-धब्बे रह जाते हैं जो देखने में काफी खराब लगते हैं. इसके अलावा पिगमेंटेशन (झाइयां) की वजह से भी चेहरा काफी खराब दिखता है. भारत में ये समस्या ज्यादातर महिलाओं में एक एज के बाद या फिर प्रेग्नेंसी के बाद ज्यादा देखने को मिलती है. दरअसल इसके पीछे की वजह कई बार हार्मोनल बदलाव भी होते हैं. झाइयों और मुंहासों के दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए कुछ नेचुरल चीजें ही आपके काफी काम आ सकती हैं.

क्रिस्टल क्लियर किसको पसंद नहीं होती है. इसके लिए मार्केट में महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं तो वहीं घरेलू नेचुरल चीजें भी आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती हैं और ये नुस्खे बजट के अंदर भी रहते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि वो कौन सी वाइट कलर की नेचुरल चीजें हैं जो आपकी स्किन को चमकदार बनाएंगी और दाग-धब्बे, झाइयों से छुटकारा मिलेगा.

दूध और नमक साथ में खाना पड़ सकता है भारी, जानें इससे होने वाले नुकसान |  side effects of drinking milk with salt in hindi | OnlyMyHealth

दूध और नमक लगाएं
स्किन केयर में आप दूध और नमक को शामिल कर सकते हैं. इसके लिए कच्चा दूध लें और इसमें नमक मिलाकर कॉटन की हेल्प से पूरे चेहरे पर अप्लाई करें. इसके बाद कम से कम 15 से 20 मिनट के बाद फेस क्लीन कर लें. आप रेगुलर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है और डेड स्किन भी क्लीन होती है. ये मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में काफी हेल्पफुल है और त्वचा चमकदार बनती है. दूध की वजह से स्किन रूखी भी नहीं होती है.

Nariyal Ke Tel Me Fitkari Milakar Lagane Ke Fayde | नारियल के तेल में फिटकरी  मिलाकर लगाने से दूर होंगी ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका |  TheHealthSite.com ...

नारियल तेल और फिटकरी
झाइयों से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल में फिटकरी मिलाकर लगाएं. इसे आप पूरे चेहरे पर भी अप्लाई कर सकते हैं या फिर जिन जगहों पर दाग-धब्बे और झाइयां हैं सिर्फ वहीं पर लगाएं. इससे धीरे-धीरे आपको क्लीन-क्लियर स्किन मिलने लगेगी. 8 दिन में बढ़िया रिजल्ट मिलता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि अगर स्किन सेंसेटिव है तो न लगाएं. इसके अलावा भी पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.

Skin Care Tips Avoid These Mistakes During Apply Face Pack - Amar Ujala  Hindi News Live - Skin Care Tips:फेस पैक लगाते समय की गई इन गलतियों की वजह  से छिन सकता

कोहनी और घुटनों का कालापन भी होगा दूर
चेहरे के साथ ही हाथ-पैरों की सुंदरता भी मायने रखती है. इससे निजात पाने के लिए भी आप नमक और दूध का यूज कर सकते हैं या फिर नमक की बजाय बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके अलावा बेकिंग सोडा, गुलाब जल और फिटकरी का मिश्रण भी कोहनी-घुटनों का कालापन दूर करने में हेल्पफुल है.

Share this story