शादी में जाने से पहले चेहरे पर लगा लें ये Homemade Bleach, तुरंत आएगा न‍िखार

WhatsApp Channel Join Now

हर कोई चाहता है क‍ि उसकी स्‍क‍िन ग्‍लोइंग नजर आए। इसके ल‍िए ज्‍यादातर लड़क‍ियां और मह‍िलाएं महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं। इसके बावजूद कोई खास असर नहीं नजर आता है। वहीं जब कहीं शादी या पार्टी में जाने की बात आती है तो उन्‍हें पार्लर जाना पड़ जाता है। हालांक‍ि, कई लोगों के पास पार्लर जाने का समय नहीं होता है।ऐसे में आप चाहें तो घर पर बना नेचुरल ब्‍लीच इस्‍तेमाल कर सकती हैं। किचन में रखी कुछ आसान चीजों से आप चेहरे पर नेचुरल निखार पा सकती हैं। आज हम आपको घर पर ब्‍लीच बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं। आइए जानते हें-

चावल के आटे और दही से बनाएं होम मेड ब्‍लीच

चावल का आटा स्किन को साफ करने में मदद करता है। साथ ही स्‍क‍िन को भी ग्‍लोइंग बनाता है। वहीं दूसरी ओर दही में मौजूद नेचुरल गुण स्किन को सॉफ्ट रखते हैं और टैनिंग कम करने में मदद करते हैं।

korean glass skin care (1)

कैसे बनाएं ब्‍लीच?

एक चम्मच चावल के आटे काे एक से डेढ़ चम्‍मच फ्रेश दही में म‍िलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। अब इसे लगाने के ल‍िए सबसे पहले चेहरे को धो लें। इसके बाद इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथ से लगाएं। करीब 10 म‍िनट बाद हल्‍के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे को साफ कर लें।

क्‍या हैं इस नेचुरल ब्‍लीच के फायदे?

चेहरे की डलनेस कम होती है
हल्का सा इंस्टेंट ग्लो आता है
स्किन साफ और फ्रेश नजर आती है
रेगुलर इस्तेमाल से टैनिंग कम दिखती है
बेसन और दूध से पाएं इंस्टेंट ब्राइटनेस

अगर आपके पास चावल का आटा नहीं है तो बेसन और दूध से भी आप नेचुरल ब्लीच जैसा न‍िखार पा सकती हैं। ये तरीका भी शादी या क‍िसी पार्टी में जाने से पहले ट्राई कर सकती हैं।

कैसे बनाएं?

एक चम्मच बेसन में जरूरत के ह‍िसाब से कच्‍चा दूध म‍िला लें। दोनों को मिलाकर पतला सा पेस्ट बनाएं। अब इसे चेहरे पर पतली लेयर में लगाएं और 10 म‍िनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।

इसके फायदे भी जानें

स्किन ग्‍लोइंग नजर आती है
हल्का ब्राइट लुक मिलता है

glowing skin

इन बातों पर दें ध्‍यान

पार्टी में जाने से ठीक पहले पहली बार कुछ नया न लगाएं
स्किन पर ज्यादा देर तक पेस्ट न छोड़ें
चेहरा साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं
इन्‍हें लगाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें

Share this story