लिपस्टिक से पा सकती हैं चेहरे का मनचाहा मेकअप, आज ही करें ट्राई

lipstick
WhatsApp Channel Join Now

हर महिला की मेकअप किट में लिपस्टिक जरूर होती है। महिलाऐं अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए डिफरेंट शेड्स की लिपस्टिक लगाती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि लिपस्टिक का इस्तेमाल आप सिर्फ अपने होठों पर ही नहीं, बल्कि चेहरे के अन्य हिस्सों पर भी कर सकती हैं। जी हाँ, आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकती हैं, जिससे आपको कंप्लीट मेकअप का लुक मिलेगा। और तो और इससे आपको ज़्यादा मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके पैसे भी बचेंगे।

makeup

कंसीलर के तौर पर कर सकती हैं इस्तेमाल 

आपको यह जानकर हैरानी होगी आप लिपस्टिक को कंसीलर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप रेड कलर की लिपस्टिक से अपनी आँखों के नीचे काले घेरों को छुपा सकती हैं। इसके लिए थोड़ी सी रेड लिपस्टिक को आँखों के नीचे डार्क स्पॉट्स पर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। यह आपके फेस पर कलर करेक्टर की तरह काम करेगा।

makeup

ब्लश

आपको अपना मेकअप लुक कंप्लीट करने के लिए ब्लश खरीदने की जरूरत नहीं है। लिपस्टिक को आप ब्लश के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपनी स्किन टोन के अनुसार किसी भी लाइट शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए लिपस्टिक को अपनी उँगलियों पर लगाएं और फिर चीक बोन पर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। इससे आपको क्रीमी ब्लश बेस्ड लुक मिलेगा।

makeup

आईशैडो

आप लिपस्टिक को आईशैडो के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पिंक, पीच या कोरल कलर की लिपस्टिक को आईशैडो की तरह लगा सकती हैं। इसके लिए आप ब्रश में थोड़ी सी लिस्टिक लगाकर आँखों के ऊपर लगाएं और इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। ध्यान दें कि जितनी अच्छी तरह आप ब्लेंड करेंगी, आपको उतना ही परफेक्ट लुक मिलेगा।

m

आईलाइनर

लिपस्टिक को आप आईलाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल कलर्ड आईलाइनर काफी ट्रेंड में हैं और इससे आपको बेहद स्टाइलिश लुक मिलेगा। आप मैट लिपस्टिक को आई लाइनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके बाद लिक्विड लिपस्टिक है तो उसे आईलाइनर की तरह लगा सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके पास ट्यूब लिस्टिक है तो आप ब्रश की मदद से इसे आँखों के ऊपर लगा सकती हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story