फेस के अनचाहे बालों से है परेशान? तो फिर बिना वैक्सिंग-थ्रेडिंग के इन्हें हटाए, आजमाए ये घरेलू टिप्स 

ल
WhatsApp Channel Join Now

अगर आप के भी चेहरे पर बाल है और आप इनसे छुटकारा पाना चाहती है। तो आज हम आपके लिए कुछ दमदार टिप्स लेकर आए है, जिनकी मदद से आप इन बालों को आसानी से हटा सकती है और साथ ही हेयर ग्रोथ भी कम होगा। वैसे तो वैक्सिंग और थ्रेडिंग से इन्हें हटाया तो जा सकता है, लेकिन कुछ समय बाद ये फिर वापस आ जाते हैं। लंबे समय तक इन्हें दूर रखने के लिए घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे ही ज्यादा कारगर होते हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे। तो आइए जानते है।

चेहरे से बालों को हटाने के लिए चंदन का उबटन सबसे प्रभावी है। इन्हें घर पर ही आसानी से बनाकर उपयोग में लाया जा सकता है। ज्यादातर चीजें आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएंगी। इसके इस्तेमाल से चेहरे के बालों को आसानी से हटाया जा सकता है।

पहला उपाय:

सामग्री - चंदन पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे मूंग का पाउडर, गुलाब जल और नींबू का रस।
फर्स्ट स्टेप : इन्हें साथ में मिलाकर इनका एक मिश्रण या पेस्ट बना लें।

स

दूसरा स्टेप : इसे अपने चेहरे पर लगाए, 15 मिनट तक इसे चेहरे पर रहने दें, सूखने दें और फिर अंगुलियों से धीरे-धीरे गोल घुमाते हुए मालिश करते हुए इसे हटा लें।

स

दूसरा उपाय:
सामग्री - 500 ग्राम दानेदार चीनी, नींबू का रस, पट्टियां या स्ट्रिप्स और बटर नाइफ या छुरी।

फर्स्ट स्टेप : चीनी में नींबू का रस मिलाएं।

स

सेकेंड स्टेप : इन्हें अच्छे से मिलाकर एक पतीले में तब तक गरम करें, जब तक कि चीनी का रंग गाढ़ा न हो जाए।

थर्ड स्टेप : आंच से उतारकर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं।

फोर्थ स्टेप : इसे किसी हिट प्रूफ कंटेनर में स्टोर करें।

फीफथ स्टेप : इस मिश्रण को होंठ के ऊपर, ठोड़ी पर लगाएं और पट्टी की मदद से इसे खींचकर निकाल लें।

तीसरा उपाय 

सामग्री - स्किम्ड मिल्क या कच्चा दूध, कलौंजी के बीज, शहद और ओट्स पाउडर।

फर्स्ट स्टेप : : कलौंजी को पहले दूध में भिगो दें, दस मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें जिससे कलौंजी के बीज मुलायम हो जाएं।

सेकेंड स्टेप  : इसमें ओट्स पाउडर और शहद मिलाएं।

थर्ड स्टेप : चेहरे पर इसे लगाएं, सूखने दें, हल्के हाथों से गोल-गोल मालिश करें और इस मास्क को हटा लें।

इसे हफ्ते में एक बार किया जा सकता है। ये सारे ही उपाय बेहद आसान और प्रभावी हैं और चूंकि ये प्राकृतिक हैं, इसलिए चेहरे पर इनका कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story