Winter Tips : ठंड में लगाएं स्पेशल एलोवेरा फेस पैक, सोने की तरह निखर उठेगी आप की त्वचा

face pack
WhatsApp Channel Join Now

ठंड के मौसम में स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है ताकि स्किन अधिक स्मूद नजर आए। इस मौसम में स्किन का ख्याल रखने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, एलोवेरा स्किन की कई तरह की प्रॉब्लम्स को नेचुरल तरीके से दूर कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एलोवेरा की मदद से बनने वाले कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप विंटर में आसानी से बनाकर अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं-

alovera

एलोवेरा और शहद से बनाएं फेस पैक

अगर विंटर में आप अपनी रूखी स्किन से परेशान रहते हैं तो ऐसे में एलोवेरा और शहद की मदद से फेस पैक बना सकते हैं-

आवश्यक सामग्री-

दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

एक चम्मच शहद

एक चम्मच रोज वाटर

alovera

फेस पैक बनाने का तरीका-

फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका जेल निकाल लें।अब आप इस जेल में शहद व रोज वाटर मिक्स करें। इसके बाद आप अपने फेस को क्लीन करके इस पैक को चेहरे पर लगाएं और बेहद हल्के हाथों से मसाज करें।करीबन 10 मिनट बाद गुनगुने पानी की मदद से फेस वॉश करें।

alovera

एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल से बनाएं फेस पैक

अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ऑयली है या फिर एक्ने प्रोन है तो ऐसे में आप इस फेस पैक को बना सकती हैं। 

आवश्यक सामग्री-

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल 

1 बड़ा चम्मच रोज वाटर

2-3 बूंद टी ट्री ऑयल 

इस्तेमाल करने का तरीका-

सबसे पहले आप एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसका जेल निकाल लें, अब आप इस जेल में रोज वाटर और 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं। अब आप इसे पैक को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर इसे धो लें।आप सप्ताह में एक से दो बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।

alovera

एलोवेरा और विटामिन ई से बनाएं फेस पैक

अगर आपकी स्किन को विंटर में डीप नरिश्मेंट देना चाहती हैं तो ऐसे में एलोवेरा जेल को विटामिन ई ऑयल कैप्सूल को मिक्स करें। 

आवश्यक सामग्री-

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

एक विटामिन ई कैप्सूल

इस्तेमाल करने का तरीका-

सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसका जेल निकाल लें। इसके बाद आप बाउल में विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिक्स करें। अब आप अपने चेहरे को वॉश करें और इस पैक को लगाएं। करीबन दस मिनट बाद आप अपने चेहरे को पानी की मदद से वॉश करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story