बिना मेकअप के दिखना चाहती हैं खूबसूरत, इन चीजों से बढ़ाएं अपनी नेचुरल ब्‍यूटी

beauty
WhatsApp Channel Join Now

अक्सर लोग सुंदर दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनको मेकअप करना पसंद नहीं होता। कई महिलाएं आज भी नेचुरल दिखना पसंद करती हैं। अगर आप भी नेचुरली खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कुछ आदतों में बदलाव लाकर आप बेहतर स्किन पा सकती हैं। स्वस्थ त्वचा के लिए स्किन केयर रुटीन का पालन करना और खानपान में ध्‍यान देना जरूरी है। इसके लिए न तो आपको बाजार से महंगे प्रोडक्‍ट खरीदने की जरूरत है और न ही केमिकल युक्‍त चीजों का सेवन करने की। हम आज आपको बताते हैं कि आप घर पर किन चीजों का सेवन कर नेचुरली खूबसूरत बन सकती हैं -

beauty

चावल और शहद का स्क्रबर
स्किन केयर में स्‍क्रबिंग एक जरूरी प्रक्रिया है। इसकी मदद से डेड स्किन को आसानी से हटाया जा सकता है जिससे यंग स्किन बाहर आ सके।  इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले कैमिकल युक्‍त स्‍क्रबर की बजाए चावल और शहद का प्रयोग करें। चावल में अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल्स आदि होते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। जबकि शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को किसी भी तरह के एलर्जी से बचाते हैं। इसके अलावा ये स्किन को मॉइस्चराइज रखने में भी मदद करता है। इसका फेसपैक बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा और 2 चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे और गर्दन पर लगाएं। धीरे-धीरे हाथों से 2-3 मिनट मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें। 

beauty

बेकिंग सोडा से पोर्स क्‍लीन  
बेकिंग सोडा में सोडियम बाइकार्बोनेट होता है जो त्वचा के छिद्रों से व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को आसानी से बाहर निकालने का काम करता है। यही नहीं, ये स्किन के पीएच स्तर को भी बनाए रखने में मदद करता है। इसे आप प्रयोग करने के लिए केवल एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोड़ा डालें और आधा चम्मच पानी मिलाएं। इसे व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स एरिया में लगाएं और 15 मिनट लगाकर सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। 

beauty

एलोवेरा और खीरा से डार्क सर्कल करें दूर
आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे को कम करने के लिए आप खीरे और एलोवेरा का प्रयोग करें। एक कटोरी में दोनों का जूस निकालकर रखें और रूई से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो दें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story