समर सीजन को बिना किसी स्‍ट्रेस के करना चाहती हैं एन्जॉय, तो फिर फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्‍स

..
WhatsApp Channel Join Now

अप्रैल में ही लोग गर्मियों के कहर से परेशान है। गर्मी के मौसम में स्किन पर एलर्जी, जलन, इंफ्लेमेशन, ड्राइनेस आदि की समस्‍या बहुत ही आम है। चिलचिलाती गर्मी, प्रदूषण, ह्यूमिडिटी स्किन का नेचुरल ग्लो छीन लेती है। इन सबसे राहत के लिए हम कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं, फिर भी कोई फायदा नहीं होता है। अगर आप भी गर्मी में टेंशन फ्री होकर घूमना चाहते हैं, बिना किसी स्‍ट्रेस के गर्मियों को एन्जॉय करना चाहते है तो फिर आज हम आपके लिए कुछ कुछ सिंपल से स्किन केयर टिप्स लेकर आए है, जिन्हें पॅालो कर आप बिना किसी स्ट्रेस के इस गर्मी को एन्जॅाय कर सकती है।

एलोवेरा का करें इस्तेमाल- 

एलोवेरा कई गुणों से भरपूर होता है। अगर आप गर्मियों में अपनी त्वचा की नैचुरल तरीके से देखभाल करना चाहते हैं तो एलोवेरा को अपने फेस पर जरूर लगाएं। आप एलोवेरा जेल को चेहरे पर कभी भी लगा सकते हैं। हालांकि रात में सोते वक्त चेहरे को साफ करने के बाद इसे जरूर लगाएं। 

.

टमाटर के रस को लगाएं -

टमाटर का रस भी चेहरे की स्किन को अंदर से साफ करेगा। इसके लिए बस आप टमाटर के रस को लें और चेहरे पर लगाएं। जब रस सूख जाएं तो हल्के हाथ से स्किन को रब करें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसके आपका चेहरा साफ और खिलाखिला हो जाएगा। 

,

सनस्क्रीन का उपयोग करें- 

धूप में निकलने से पहले 30 SPF वाला सनस्क्र‍ीन का इस्तेमाल करें, लेकिन ध्यान रहे कि इसे घर से निकलने के 15 मिनट पहले लगाना होता है। सनस्क्रीन लगाने के तुरंत बाद धूप में ना निकलें, दिन में तीन बार सनस्क्रीन लगाएं।

,

दही- 

दही से स्किन को नमी मिलती है और चेहरे से गंदे कण बाहर निकल जाते हैं। यह टैनिंग हटाने में बेहज कारगर है। ताजा व ठण्डा दही डबल परत में लगाएं व आँखों के नीचे सावधानीपूर्वक चेहरे पर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छेड़ दें। इसके बाद सादा पानी से चेहरा धो लें। 2 घण्टे तक इस पर कुछ न लगाएं।

,

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story