चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें केले से बना ये फेस पैक 

banana pack
WhatsApp Channel Join Now

उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल की वजह से आजकल कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर झुरिया नजर आने लगती है, जो कि ना सिर्फ भद्दी  लगती है बल्कि शर्मिंदगी भी होती है। इन सभी चीजों को दूर करने के लिए आप महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी और सलून में ट्रीटमेंट भी करवाने के लिए जाती होंगी। आपको बता दें कि इन सब चीजों के कारण कुछ समय तक ही झुर्रियों को दूर किया जा सकता है और इससे त्वचा भी खराब होने लगती है। आज हम आपको केले से बने फेस पैक बताने जा रहे हैं जिसको लगाने से आप खुद ही उसके फायदे को फील करेंगे।

pack

केला और शहद है फायदेमंद
एजिंग की समस्या को दूर करने के लिए केला और शहद का पैक काफी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। सबसे पहले एक केले को अच्छी तरह से स्मैश कर लें।अब इसमें एक चम्मच शहद डालें और दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद इसे फेस में लगाए। लगभग 15 मिनट त्वचा में लगाकर रखने के बाद पानी से साफ कर लें।इससे एंटी एजिंग लक्षणों में कमी आएगी हर हफ्ते दो बार ऐसा करने से आपकी रंगत में भी सुधार दिखने लगेगा।

pack

 केला और दही का फेस पैक
आप केला और दही का भी फेस पैक बनाकर अपनी त्वचा में लगा सकते हैं इस तरह बनाए केला और दही का फेस पैक।सबसे पहले पके हुए केले को अच्छी तरह से स्मैश कर ले अब इसमें दो चम्मच दही डाले। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन में लगाएं और 15 मिनट तक रहने दे। 15 मिनट तक रखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से आपको एजिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

pack

केला-दही का फेस पैक एजिंग की समस्याओं को दूर करने में कारगर होता है। दही में पाए जाने वाले पोषक तत्व झुर्रियों को दूर करते हैं। वहीं केला चेहरे को मास्चराइस कर निखार लाने का काम करता है। इसमें लैक्टिक एसिड भी पाया जाता है, जो कि त्वचा के टोन में बेहतरी लाने का काम करता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story