सॉफ्ट और गुलाबी होंठों के लिए आजमाएं ये होममेड लिप मास्क
गुलाबी और मुलायम होंठ हों तो चेहरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। मगर कई बार होंठों की रंगत धीमी पड़ने लगती है और इनकी नरमी भी कम होने लगती है जिसकी वजह से आप बाजार से महंगे लिप मास्क खरीदकर अपने होठों पर अप्लाई करती हैं। आज हम आपको घर पर ही लिप मास्क बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं, जिससे की आप अपने लिए आसानी से घर पर ही बनाकर यूज कर सकती हैं।
शहद और एवोकैडो का लिप मास्क
आप घर पर ही आसानी से शहद और एवोकैडो को मिला कर हाइड्रेटिंग लिप मास्क तैयार कर सकती हैं। इसे तैयार करने के लिए 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच पके और मसले हुए एवोकैडो को मिला लें। इसके नियमित इस्तेमाल से होंठ हाइड्रेट रहते हैं और ये फटते भी नहीं।
अनार और मलाई का लिप मास्क
इसे बनाने के लिए अनार का जूस निकाल लें। इसके बाद इसमें ठंडी मलाई और विटामिन ई मिलाएं फिर तैयार मास्क को अपने होंठों पर लगाएं और इन पर हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से होंठों को साफ कर लें। आप यह सप्ताह में कम से कम दो बार कर सकते हैं।
ब्राउन शुगर और एलोवेरा का लिप मास्क
इस लिप मास्क को बनाने के लिए ब्राउन शुगर के साथ एलोवेरा जेल को मिलाया जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इसके इस्तेमला से होंठों की नमी बरकरार रहती है।
नींबू और शहद का लिप मास्क
नींबू और शहद से बना यह लिप मास्क होंठों की रंगत को निखारता है और इन्हें कोमल बनाए रखने में मददगार होता है। इसे बनाने के लिए नींबू के रस में शहद मिलाएं और इस तैयार मिश्रण से अपने होंठों की मसाज करें। फिर कुछ देर इनको ऐसे ही छोड़ दें और इसके बाद गुनगुने पानी से अपने होंठों को धोकर साफ कर लें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।