बालों की खुजली से है परेशान, तो फिर फॉलो करें ये टिप्स
बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण बाल भी कई तरह की समस्याओं से घिरे रहते हैं। इससे हेयर ड्राई होने लगते है। ड्राइनेस के कारण डैंड्रफ ( dandruff issue ) होने लगता है और धीरे-धीरे ये बालों की झड़ने ( Hair fall ) की वजह बन जाता है। इतना नहीं इस जिद्दी डैंड्रफ के होने से सिर में कुछ समय बाद खुजली भी शुरू हो जाती है। अगर आप भी खुजली से परेशान है और इससे राहत पाना चाहती है, तो फिर आज हम आपके लिए हेयर केयर टिप्स लाएं है। इसे आपको रूटीन में फॉलो करना जाना जरूरी है। तो आइए जानते है...
हम आपको एलोवेरा के जरिए सिर की खुजली दूर करने से जुड़े तरीके बताने जा रहे हैं। एलोवेरा के गुणों से ज्यादातर लोग वाकिफ हैं और स्किन ही क्या हेयर केयर में भी इसे बेस्ट माना जाता है।
एलोवेरा हेयर सीरम
इसे बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल के अलावा नारियल तेल, गुलाब जल और विटामिन ई ऑयल की जरूरत पड़ेगी. इन सभी चीजों को सही मात्रा में मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें। अब इस मिश्रण को बालों में हल्के हाथों से लगाएं. आप चाहे, इसे हेयर ब्रश की मदद से भी अप्लाई कर सकते हैं। नहाने से पहले इस सीरम को लगाना बेहतर रहता है. साथ ही इसे लगाने के बाद रिमूव करने के लिए नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करें।
एलोवेरा और तुलसी
हर्बल लीव तुलसी पेट और स्किन के लिए अलावा हेयर केयर भी बेस्ट मानी जाती है. इसके लिए तुलसी की 10 से 12 पत्तियों को पानी की मदद से पीस लें और इसमें एलोवेरा जेल को मिलाकर अच्छे से हिलाएं. अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं. इससे स्कैल्प की खुजली, तो दूर होगी साथ ही बाल हेल्दी होंगे और उनकी खोई हुई शाइन को वापस पाया जा सकता है. एलोवेरा और तुलसी से बनने वाला ये मास्क हफ्ते में दो बार लगाएं।
एलोवेरा और नीम
एलोवेरा के अलावा नीम में कई ऐसे प्राकृतिक गुण होते हैं, जो सिर में होने वाली खुजली को जड़ से खत्म करने की क्षमता रखते हैं. एलोवेरा और नीम का हेयर मास्क तैयार करने के लिए एलोवेरा जेल में पिसी हुई नीम की पत्तियों का पेस्ट मिलाएं. इस पेस्ट को स्कैल्प में लगाए. नीम अपने औषधीय और एंटीसेप्टिक गुणों की मदद से खुजली को खत्म करेगी। हफ्ते में एक बार इस मास्क को जरूर लगाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।