मुंहासों के दाग-धब्बे से है परेशान, तो फिर अपनाएं ये घरेलू टिप्स, एक हफ्ते में मिलेगा रिजल्ट
अक्सर चेहरे पर मुहांसे हो जाते है और बाद में ये अपने दाग छोड़ जाते है, जिससे आपके चेहरे का लुक अच्छा नहीं दिखता। अगर आप भी मुहांसों के निशान से परेशान है और इन्हें हटाना चाहती है, तो फिर आज हम आपके लिए मुहांसों के निशान हटाने के लिए लाएं है कुछ घरेलू टिप्स, जिनकी मदद से आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा और शाइन भी करेगा। मुंहासों के निशान हटाने के लिए आप हल्दी (Turmeric) का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि हल्दी में करक्यूमिन नामक एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है। ये मुंहासों के निशान को दूर करने में मदद करता है। ये आपके मुंहासों को भी ठीक करता है। ये मुंहासों के निशान (Turmeric Face Pack) पर भी काम करता है।
आप डेली हल्दी का यूज कर मुंहासों के निशान को दूर कर सकती हैं। आप फेस पैक के लिए हल्दी का इस्तेमाल (Face Pack) गुलाब जल, नींबू के रस और दही आदि के साथ कर सकते हैं। इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं है। आइए जानते है इन फेस पैक को आप घर में आसानी से कैसे तैयार कर सकती हैं।
नींबू का रस और हल्दी
एक चुटकी हल्दी पाउडर लें और इसमें कुछ ताजा नींबू का रस मिलाएं। एक स्मूद पेस्ट तैयार करें और इसे मुंहासों के निशानों पर लगाएं। इसे त्वचा पर तब तक लगा रहने दें जब तक ये सूख न जाए और फिर सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब जल और हल्दी
मुंहासों एक कटोरी में एक चुटकी हल्दी लें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे सीधे मुंहासों के निशान पर लगाएं। इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें। मुंहासों के निशान को तेजी से हल्का करने के लिए रोजाना दोहराएं।
दूध और हल्दी
1-2 चम्मच हल्दी पाउडर लें और इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं। एक साथ मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। पेस्ट की एक समान परत चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस सूखने तक लगाए रखें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दही और हल्दी
एक चुटकी हल्दी पाउडर में एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं. एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं और अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें. इसे त्वचा पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्ट्रॉबेरी और हल्दी
2-3 ताजा स्ट्रॉबेरी लें और इन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें। इन्हें एक ब्लेंडर में डालें और स्ट्रॉबेरी पल्प बनाने के लिए अच्छी तरह से ब्लेंड करें। पल्प निकाल लें और इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें। एक साथ मिलाएं और मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. सादे पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।