मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस तरह करें पुदीने का इस्तेमाल, निखर उठेगी त्वचा 

mint
WhatsApp Channel Join Now

आजकल मुंहासों की समस्या आम बात हो गयी है। मुंहासे सिर्फ महिलाओं- युवतियों को ही नहीं होता बल्कि ये पुरुषों में भी होता है। इस समस्या से लोग परेशान रहते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए वे तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इनसे भी कोई लाभ नहीं मिलता है। ऐसे में आप पुदीना का इस्तेमाल करके मुंहासों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। पुदीने में सैलिसिलिक एसिड होता है जो मुंहासों की समस्या को दूर करने में बेहद फायदेमंद माना जाता है इसके अलावा पुदीने में फ्लेवोनॉयड्स और फेनोलिक्स होते है जो फ्री रेडिकल्स को रोकने में मदद करते हैं। पुदीने में एंटी इंफ्लामेटरी गुण भी पाए जाते हैं जो सूजन को कम करने और मुंहासों के निशान को दूर करने में मदद करते हैं।

mint

पुदीने का पेस्ट 
आप मुहांसों को दूर करने के लिए पुदीने की पत्तियों का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। पुदीने के पत्तों में एंटी माइक्रोबियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इसके लिए 10 से 15 पुदीने के पत्तों को पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

mint

पुदीने की चाय 
मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप पहाड़ी पुदीने की चाय, जिसे स्पियरमिंट टी कहते हैं, का सेवन कर सकते हैं। इसमें भरपूर मात्र में एंटीऑक्सीडेंट ओं रेंट इन बैक्टीरियल गुण होते हैं जो वहां से पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं। इसके लिए एक पैन में पानी गर्म करें। फिर इसमें पहाड़ी पुदीने की पत्तियां डालकर 5 मिनट तक उबालें। इसके बाद गैस बंद कर दें और पानी को छानकर पीएं।

mint

पुदीना और शहद 
अगर आप मुंहासों के निशान और दाग धब्बों से परेशान हैं तो इसके लिए 10 से 15 पुदीने के पत्तों को पीस लें। अब इसमें एक चम्मच शहद डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कम से कम 25 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें।

पुदीना और गुलाबजल 
मुंहासों को दूर करने के लिए आप पुदीने की पत्तियों और गुलाबजल से बना पेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल त्वचा के पी एच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है। वहीं, यह त्वचा के अधिक तेल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। इससे आपकी त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है। इसके लिए पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसमें गुलाबजल मिलाएं अब इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। बाद के पानी से चेहरा धो लें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story