खूबसूरत निखार पाने के लिए लगाएं गुलाब जल, चेहरे की चमक रहेगी बरकरार

rose water
WhatsApp Channel Join Now

गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब जल लगाने से स्किन की काफी समस्या दूर होती है। इसे लगाने से त्वचा की डलनेस और रूखापन दूर हो जाता है। गुलाब जल चेहरे पर नमी बरकरार रखता है। अगर आपकी स्किन रूखी, बेजान और डल है तो आपको गुलाब जल का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 

gulab jal

त्वचा के रंग को निखारे 
गुलाब जल त्वचा के रंग में निखार लाने का सबसे लाभकारी उपाय है। इसका इस्तेमाल काफी कारगर साबित होता है। गुलाब की पंखुड़ियों में ऐसा गुण होता है, जो हमारे स्किन को गोरा करने और साईनिंग बनाने में मदद करता है। आपके चेहरे पर जितने भी दाग-धब्बे
है वो गुलाब जल की मदद से दूर हो सकते है। इसलिए आप सुंदर स्किन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

gulab jal

ड्राई स्किन पर गुलाब जल के फायदे
अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आप गुलाब जल को मॉइश्चराइजर के साथ इस्तेमाल कर सकते है। आप चाहें तो ग्लिसरीन और चंदर पाउडर के साथ भी गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है। ड्राई स्किन में गुलाब जल लगाने के कई फायदे है। जैसे ये आपकी स्किन पर टोनर की तरह काम करेगा और स्किन को डीप क्लिन करेगा। ये स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है। गुलाब जल डेड स्किन को भी हटाता है। 

gulab jal

गुलाब जल लगाएं कील-मुंहासे दूर भगाएं
हर लड़की का ख्वाब होता है कि उसके चेहरे पर कोई दाग, कील-मुंहासे ना हो। अगर आप कील-मुंहासे से परेशान है तो आपके लिए गुलाब जल का इस्तेमाल काफी कारगर साबित होगा। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा पर होने वाले कील-मुंहासों से निजात दिलाता है। ये आपके चेहरे को खिलता और दमकता बनाता है। इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। आपको बता दें कि, गुलाब जल और नींबू के रस से बना टोनर आपके चेहरे पर हुए कील-मुंहासे को कम करता है। 

गुलाब जल लगाने के कई फायदे होते है। इसलिए आप गुलाब जल के इस्तेमाल से अपने स्किन को खिला-खिला बना सकते है। इसके इस्तेमाल से आप गुलाब सा निखार पा सकती है। अगर आप अपने निखार को लेकर परेशान है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story