ये उपाय आपको डार्क सर्कल्स से दिलाएंगे निजात, त्वचा में आ जाएगा गजब का निखार
आंखों के नीचे डार्क सर्कल (Dark Circles) होने पर चेहरे की चमक खो जाती है। अचानक व्यक्ति के चेहरे पर बुढ़ापे और कमजोरी के निशान नजर आने लगते हैं। हालांकि, डार्क सर्कल का उम्र से कोई लेना देना नहीं है। नींद की कमी, खराब ब्लड सर्कुलेशन और थकान की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो सकते हैं। पोषण की कमी, धूम्रपान, धूप के कारण त्वचा को नुकसान पहुंचने या आनुवंशिक कारणों की वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो सकते हैं।

आजकल लोग घंटों कंप्यूटर और मोबाइल की स्क्रीन पर देखते रहते हैं, इसकी वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे नजर आ सकते हैं। चेहरे की रंगत को खराब करने वाले डार्क सर्कल्स की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ प्राकृतिक चीजों से बने नुस्खे इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies) और नुस्खों के बारे में हम यहां बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप डार्क सर्कल्स से जल्द छुटकारा पा लेंगे।
टी बैग्स का उपाय
अगर आंखों के आसपास काले घेरे हो गए हैं तो टीबैग सबसे आसानी से उपलब्ध और असरदार तरीकों में से एक हैं। इसके लिए चाय बनने के बाद टी-बैग को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। जब यह टी बैग ठंडे हो जाएं, फिर उन्हें अपनी आंखों पर रखकर ठंडा सेक लगाएं। 15-20 मिनट तक टीबैग को ऐसे ही आंखों के ऊपर रखे रखें। माना जाता है कि चाय में मौजूद कैफीन यहां की नसों पर प्रभाव डालती है। इससे आंखों के आसपास की नसों में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है और डार्क सर्कल दिखाई देना बंद हो जाते हैं।
दूध से भगाएं डार्क सर्कल
चेहरे की रंगत निखारनी हो तो दूध एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। दूध त्वचा को डीप क्लीन करके चेहरे में चमक लाता है। डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाने के लिए ठंडे दूध से त्वचा की मसाज की जा सकती है। इससे न सिर्फ त्वचा की रंगत में सुधार होता है, बल्कि स्किन को पोषण भी भरपूर मिलता है। फ्रिज में रखा ठंडे दूध की 3-4 चम्मच लें और इसे आंखों के आसपास की त्वचा पर लगाकर मालिश करें। 20-30 मिनट बाद गीली रूई से त्वचा को साफ कर लें। ध्यान रहे कि आप भरपूर पानी पिएं और रात में 8 घंटे की नींद लें। आंखों के आसपास की स्किन को प्रतिदिन ठंडे पानी से धोएं और गीले हाथों से मसाज करें। हमशा बैलेंस्ड और हेल्दी डाइट लेने के साथ ही स्मोकिंग को अलविदा कहें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

