स्किन टोनर देता है निखरी त्वचा, घर पर इसे बनाने का जाने आसान तरीका 

toner
WhatsApp Channel Join Now

अच्छी स्किन पाने और खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। हम क्या खा रहे हैं और स्किन पर क्या लगा रहे हैं, यह सब हमारी स्किन को प्रभावित करता है। बहुत से लोग साफ स्किन के लिए टोनर का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से स्किन साफ और बेदाग बनती हैं। ऑयली स्किन से बचने और पोर्स भरने के लिए टोनर बहुत आवश्यक है। पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी स्किन पर मार्केट के कम से कम प्रोडक्ट लगाते हैं। ऐसे में वे घर पर बना टोनर लगा सकते हैं। नेचुरल टोनर बनाना असान तो है ही साथ में सस्ता भी है। आइए जानते हैं नेचुरल टोनर बनाने का क्या है आसान तरीका -

toner

खीरे और गुलाबजल से बनाएं टोनर 
गर्मियों में खीरा खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन खाने के साथ-साथ खीरे को चेहरे पर लगाया भी जा सकता है।  खीरे का टोनर बनाने के लिए खीरे का रस निकालकर इसमें गुलाब जल मिला ले। इसके बाद इस टोनर को कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें। घर पर बने टोनर को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है। 

toner

चावल के पानी से बनाएं टोनर
चावल के पानी को भी टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। चावल को पूरी रात पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसमें से पानी को अलग निकालकर 2 से 3 चम्मच नींबू का रस डाल लें। अब इस पानी को किसी स्प्रे बोटल में डाल कर फ्रिज में रख लें और रोजाना चेहरे पर लगाएं। 

toner

नीम की पत्तियों से बनता है टोनर 
नीम का पेड़ आपको घर के आसपास आसानी से मिल जाएगा। इसकी पत्तियों को भी टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले नीम की पत्तियों को गर्म पानी में उबाल लें। कम से कम 30 मिनट तक नीम की पत्तियों को उबालने के बाद पानी को ठंडा कर लें। नीम की पत्ती में मौजूद पोषक तत्व स्किन को बेदाग बनाने में सहायता करते हैं। 

 

Share this story