बचे हुए चावल के पानी से मिलेगी दमकती त्वचा, इन 3 स्टेप्स से घर पर करें फेशियल
अगर आप भी ग्लोइंग त्वचा (Skin) पाना चाहती है, तो फिर इसके लिए आपको पार्लर यी किसी क्रीम (Cream) की जरूरत नहीं, बल्कि हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लाएं है, जिन्हें आजमा कर आप खूबसूरत और निखरी त्वचा (Skin) पा सकती है। हम आपको चावल (Rice) के बचे हुए पानी से फेशियल करने के तरीके के बारे में बताएंगे। इस फेशियल को आप आसानी से घर पर कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ थोड़ा कसाव लाने में भी मदद करता है।
आप चावल (Rice) के पानी से घर पर 3 स्टेप्स में फेशियल कैसे कर सकती हैं। एक नॉर्मल सामग्री, जो हम हर स्टेप में इस्तेमाल करने जा रहे हैं वह चावल का पानी है।
चावल के पानी के त्वचा से जुड़े फायदे
चावल का पानी अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स से भरपूर होता है जो त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कम या धीमा कर सकता है। यह इलास्टेज की एक्टिविटी को भी रोक सकता है, जो त्वचा की उम्र बढ़ने के लिए जिम्मेदार एंजाइम है। इस प्रकार, चावल का पानी त्वचा की लोच बनाए रखने में मदद कर सकता है और त्वचा पर एजिंग के साइन्स को कम कर सकता है।
चावल के पानी के प्रमुख कार्यों में से एक त्वचा ब्राइट करना भी शामिल है। यह आपकी त्वचा को हेल्दी, शाइनी और साफ रखता है।
स्टार्चयुक्त चावल के पानी को लगाने से सनबर्न, सूजन, लालिमा और खुजली जैसे सन डैमेज के लक्षणों से राहत मिल सकती है। इसमें मौजूद कूलिंग गुण धूप से झुलसी त्वचा को शांत और टैनिंग को कम कर सकते हैं।
एस्ट्रिजेंट गुणों के कारण चावल का पानी त्वचा के ऑयल को कम करने और पिंपल्स और मुंहासों से बचाने में मदद करता है।
अगर आप ताजे चावल के पानी का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो 3 चम्मच चावल को 1/4 कप पानी में 2 घंटे के लिए भिगो दें। इसे छान लें और आपका चावल का पानी तैयार है।
स्टेप- 1: क्लींजिंग
चावल के पानी के फेशियल में पहला स्टेप क्लींजिंग का है।
सामग्री
चावल का पानी- 1 बड़ा चम्मच
शहद- 1 बड़ा चम्मच
विधि
एक साफ बाउल में चावल का पानी और शहद मिलाएं।
मिक्स करें और आपका क्लींजर तैयार है।
इसे साफ कॉटन बॉल की मदद से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें।
स्टेप -2: एक्सफोलिएशन
फेशियल के दूसरे स्टेप में एक्सफोलिएशन शामिल है। इसे करने के लिए स्क्रब बनाने के लिए आपको आवश्यकता होगी-
सामग्री
आर्गेनिक गुड़ पाउडर- 2 चम्मच
चावल का पानी- 1 चम्मच
विधि
एक साफ बाउल में 2 चम्मच गुड़ का पाउडर लें।
इसमें थोड़ा सा चावल का पानी तब तक मिलाएं जब तक आपको स्मूद पेस्ट न मिल जाए।
इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
2 मिनट के लिए हल्के हाथों से मलें।
इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से साफ कर दें।
गुड़ का पाउडर, ग्लाइकोल एसिड से भरपूर होता है, जो आपके चेहरे की सभी डेड स्किन सेल्स को हटाता है।
स्टेप-3: फेस मास्क
अब हम इस फेशियल के लास्ट स्टेप पर आते हैं और वह फेस पैक है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको आवश्यकता होगी-
सामग्री
चावल का पानी- आवश्यकतानुसार
बेसन- 2 चम्मच
हल्दी- 1/2 छोटा चम्मच
शहद- 1 चम्मच
विधि
एक साफ प्याले में 2 चम्मच बेसन लें।
इसमें शहद और हल्दी पाउडर मिलाएं।
अब इसमें पर्याप्त मात्रा में चावल का पानी डालें जब तक कि आपको पेस्ट जैसा गाढ़ापन न मिल जाए और आपका पैक तैयार हो जाए।
इस पैक की एक परत पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
इसे 15 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें।
आपका चावल के पानी का फेशियल हो गया है, अपनी नए स्किन सेल्स को सुरक्षित रखने के लिए अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर की एक परत लगाएं। अच्छे रिजल्ट पाने के लिए, इस फेशियल को रात के समय करें, क्योंकि आपकी त्वचा कुछ घंटों तक धूप के संपर्क में नहीं रहेगी।
आप भी इस फेशियल को घर पर आसानी से करके अपनी त्वचा को ग्लोइंग बना सकती हैं। इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं, लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।