अब मिनटों में घर पर बनाएं बाजार वाली मंहगी CC Cream, कम खर्च में बनेगा ज्यादा 

cc
WhatsApp Channel Join Now

सीसी क्रीम आपकी त्वचा के लिए किसी मेजिकल क्रीम से कम नहीं है। सीसी क्रीम को आमतौर पर कलर कंट्रोल या कलर कॉम्प्लेक्शन के तौर पर भी प्रयोग में लाया जाता है। यह एक ऐसी क्रीम है जो आपके चेहरे से काले दाग-धब्बे, लालिमा सुस्ती और थकान के निशान को छुपाती है। अगर आपकी स्किन पर किसी भी तरह का हाइपरपिगमेंटेशन है, तो आप अलग-अलग उपाय करने के बजाय सीसी क्रीम लगा सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें कंसीलर प्लस फाउंडेशन कॉम्बो के रूप में शामिल होता है। सीसी क्रीम आपकी स्किन टोन को सही करने में काफी मददगार होता है। रोज अगर आप मेकअप करती हैं तो कंसीलर और फाउंडेशन के बजाए आप सीसी क्रीम का यूज करें। यूं तो मार्केट में यह क्रीम आसानी से मिल जाती है, लेकिन आप चाहें तो इसे खुद भी बना सकते हैं। आज हम आपको इसे घर पर बनाने का तरीका बता रहे हैं जो बेहद आसान और सस्ता है।

cc सामग्री
मॉइश्चराइजर- 1 चम्‍मच 
एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच 
 फाउंडेशन- आधा चम्‍मच 
सनस्क्रीन आधा चम्मच
थोड़ा सा ब्लश पाउडर और कॉम्पैक्ट पाउडर

cc

ऐसे बनाएं सीसी क्रीम
सबसे पहले कांच का एक छोटा बॉउल ले लीजिए। इसमें 1 चम्मच मॉइश्चराइजर डालें। अब इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद सेम क्वांटिटी में फाउंडेशन और सनस्क्रीन मिला लें। अब इसे अच्छे से मिला ले, इसके बाद बॉउल में लाइट पिंक कलर का ब्लश पाउडर डाल दीजिए। इसके बाद इस पूरी सामग्री को अच्छे से मिलाएं और तब क मिलाती रहें, जब तक क्रीम की बनावट एकदम स्मूद ना हो जाए। अब आप इसे किसी साफ और एयर टाइट डिब्बी में भरकर रख दें। इस तरह आपकी घर में ही बनी सीसी क्रीम इस्तेमाल के लिए तैयार है। 

cc

अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
सीसी क्रीम का यह वेरिएशन न केवल बहुत अच्छा दिखता है, बल्कि आपकी त्वचा को भी यूवी किरणों से भी बचाता है। हालांकि, इसे स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। इस होममेड सीसी क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में न तो समय लगता है और न ही ज्यादा सामग्री की जरूरत पड़ती है। इस क्रीम को आप कुछ महीनों के लिए स्टोर कर सकते हैं। 

cc

सीसी क्रीम के हैं कई फायदे
सीसी क्रीम आपके फेस को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है, जिससे फोटोएजिंग हो सकती है। सीसी क्रीम ऑल-इन-वन क्रीम होती है, जो आपको नो मेकअप लुक देती है। डेली यूज के लिए यह बेहतर ऑप्शन है। लाइटवेट होने के कारण इसे लगाने के बाद स्किन पोर्स बंद होने की फिक्र नहीं होती।  

cc

सीसी क्रीम गर्मियों में कई कारणों से अच्छी है
लाइटवेट होने के कारण इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस क्रीम की सबसे अच्छी खासियत है कि यह पिघलती नहीं है। त्वचा की अनइवन टोन को इवन करने के लिए फाउंडेशन की जगह आप इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर है कि आप वॉटरप्रूफ सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें। यह आपके रेगुलर मेकअप रूटीन के लिए बढ़िया ऑप्शन है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story