मॉनसून में स्किन की चिपचिपाहट से चाहिए छुटकारा, तो आजमाएं ये होममेड फेस पैक
मॉनसून में उमस और गर्मी के कारण त्वचा चिपचिपी हो जाती है। इस कारण स्किन संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से छुटकार पाने और त्वचा को हेल्दी और फ्रेश (Healthy Skin) रखने के लिए आज हम आपको कुछ होममेड पेस पैक (Homemade Face Pack) के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपको त्वचा संबंधित कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आइए जानते है इन फेसपैक के बारे में...
ओट्स और दही का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में तीन बड़े चम्मच ओट्स लें. इसमें 2 बड़े चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं. इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। इस फेस पैक गर्दन और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. ये फेस पैक आपकी त्वचा को मुलायम और हेल्दी बनाए रखने में मदद करेगा।
नींबू और शहद का इस्तेमाल करें
एक बाउल में आधा चम्मच नींबू का रस लें। इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण को साफ त्वचा पर लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें। ये फेस पैक आपकी त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखता है।
बेसन और गुलाब जल का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं। इसमें गुलाब जल मिलाएं. इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं। अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।
चंदन और हल्दी का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच चंदन का पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. अब इसमें थोड़ा सा पानी डालें। इसे मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा रहने दें. इसे सूखने तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।