गर्मी में आप भी रूसी की समस्या से हैं परेशान तो करें ये उपाय, मिलेगी निजात 

dendruff
WhatsApp Channel Join Now

गर्मी आते ही हमारे बालों की तैलीय ग्रंथियों में अधिक तेल का निर्माण होता है। यह तेल हमारे सिर की खाल को मुलायम बनाए रखता है। वहीं रूसी में इन ग्रंथियों से निकलने वाले तेल की मात्रा बढ़ जाती है। जिसके कारण हमें रूसी की समस्या से दो चार होना पड़ता है। आपको बता दें कि शुष्क तथा चिकने दोनों प्रकार के बालों में रूसी की ये समस्या होती है। आज हम आपको रूसी की इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ये उपाय लेकर आये हैं। यकीन मानिए एकबार इन उपायों को करने से आपको फर्क जरुर महसूस होगा। 

dendruff

आपको बता दें कि रूसी में बालों में छोटी-छोटी सफेद सूखी सी पपड़ियां बन जाती है। सिर में खुजली मचती रहती है और सिर खुजाने पर या कंघी करने पर ये पपड़ियां झड़ती रहती है। इस प्रकार की रूसी अक्सर तेल मालिश से ही ठीक हो जाती है। इसके लिए आप इस तेल को घर पर ही बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

dendruff

उपाय
1. खुश्क रूसी के लिए एक चम्मच कैस्टर ऑयल और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अपने सिर पर हल्के हाथों से इस तेल की मालिश कर लें, फिर आधे घंटे तक अपने बालों में तेल लगा रहने दें और उसके बाद बालों में शैंपू कर लें। कुछ ही दिनों में रूसी की समस्या से आपको हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा। 

dendruff

2. आधा कप दही में मेथी को भिगोकर उसको बारीक पीसकर बालों की जड़ों में लगाएं। उसे दो घंटे तक बालों में लगा रहने दें, इसके बाद बालों को शैंपू कर लें। देखिये कैसे हमेशा के लिए आपको रूसी की समस्या से निजात मिल जाता है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story