चेहरे पर हो रही झाइयों से आप भी हैं परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर करें ट्राई 

jhiyan
WhatsApp Channel Join Now

आप अपने चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करते होंगे। तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करते होंगे, जिसमें से कुछ प्रोडक्ट आपके चेहरे की त्वचा के लिए हार्मफुल हो सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा को दाग-धब्बों से दूर रख सकते हैं, आप इसकी मदद से अपनी स्किन से झाइयों की समस्‍या को भी दूर कर सकते हैं। अगर आप इन उपायों को रोज स्किन केयर रुटीन में शामिल कर लें तो हफ्तेभर में आपको इसका असर दिखने लगेगा। आइए आपको बताते हैं कि झाइयों को दूर करने के लिए आप कौन से उपाय अपना सकते हैं। 

j

इन घरेलू उपायों के द्वारा चेहरे की झाइयों को हटाएं 
अगर आपके चेहरे पर झाइयां हैं तो आप सेब और पपीते का एक-एक चम्‍मच गूदा निकालें और चेहरे पर लगाएं। इन दोनों ही फलों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कि दाग-धब्बों को दूर करने का काम करते हैं। चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए एक आलू को पसीकर उसका रस निकाल लें। अब रूई की मदद से इसे झाइयों पर लगाएं। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। 

jhaiyan

गाजर खाने से आपके चेहरे पर रौनक आती है, लेकिन आप गाजर का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले गाजर को कद्दूकस कर लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और एक चम्मच नींबू का रस भी मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट बाद धो लें। इससे आपके चेहरे की झाइंया दूर होने लगेंगी। 

jhaiyan

चेहरे पर ताजा नींबू को मलने से भी झाइयों में फायदा तो होता ही है। इसके साथ ही आप नींबू और तुलसी का लेप बनाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पीस लें और इसमें दो बूंद नींबू का रस मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक छोड़ दें। ऐसा करने से जल्द ही आपको झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा। 

jhaiyan

कपूर और मुल्‍तानी मिट्टी की मदद से भी आप झाइयों को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 5 से 6 चम्मच पानी लें और उसमें कपूर घोल दें अब इसमें एक चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच शहद मिला दें। इस पेस्ट को झाइयों पर लगाएं. सूखने पर सादे पानी से धो लें। 

j

रात को नींद न आने से भी चेहरे पर झाइयां दिखने लगती हैं, जिनको दूर करने के लिए रात को सोने से पहले अच्छे से फेश वॉश कर लें। इसके बाद एक चम्मच मलाई में 3-4 बादाम पीसकर दोनों का मिश्रण बना लें फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और सो जाए और सुबह उठकर बेसन से फेश को धो लें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story