अगर आप भी चाहते हैं बेदाग़ निखरी त्वचा तो जीरे के पेस्ट का लगाएं ये फेस पैक 

WhatsApp Channel Join Now

हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा साफ और हमेशा निखरा हुए दिखे। गर्मियों के मौसम में धूप से चेहरे पर टैनिंग हो जाती है जिसके कारण चेहरा काफी काला और भद्दा दिखने लगता है। कई लोगों के चेहरे पर तरह-तरह के काले धब्बे और निशान हो जाते हैं। तमाम तरह की कोशिशों के बावजूद कई बार ये धब्बे दूर होने का नाम ही नहीं लेते हैं और ये तो आप जानते ही होंगे कि चेहरे पर काले या गहरे भूरे धब्बे किस हद तक हमारे चेहरे को खराब कर सकते हैं।

face pack

आज हम आपको ऐसा ही एक आयुर्वेदिक नुस्खा बता रहे हैं। जिसका नाम है जीरा। जी हां, घर-घर की किचन में पाया जाने वाला जीरा सिर्फ सब्जी बनाने के काम ही नहीं आता है, बल्कि यह चेहरे की रंगत बढ़ाने और दाग-धब्बे दूर करने के लिए भी रामबाण उपाय है। जीरा किसी औषधी से कम नहीं है। जीरे में पर्याप्त मात्रा में विटामिन-ई होता है। विटामिन-ई हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद और जरूरी तत्व है।

face pack

इतना ही नहीं जीरे में विटामिन-ई के अलावा भी कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को संक्रमण रहित बनाते हैं। जिन लोगों को चेहरे पर किसी तरह का इंफेक्शन या दाग-धब्बों की समस्या होती है उनके लिए जीरे का पेस्ट बहुत फायदेमंद है। जीरे के पेस्ट को त्वचा पर निखार लाने के लिए भी लगाया जा सकता है। इसका नियमित प्रयोग करने से चेहरे की झुर्रियां, ढीलापन और बुढ़ापे की अन्य निशानियों को दूर करने में हमारी मदद करता है  और चेहरे पर कसाव भी लाता है। जीरे में मौजूद सभी पोषक तत्व एजिंग की प्रक्रिया को भी धीमे करते हैं। जो कि त्वचा पर झुर्री नहीं पड़ने देती |
 

Share this story