अगर आप भी बारिश में घर से निकलती हैं बाहर तो ऐसे रखें अपनी खूबसूरती बरकरार, अपनाएं ये टिप्स

barish
WhatsApp Channel Join Now

बारिश का मौसम जितना खूबसूरत होता है वहीं हमारे स्किन के लिए उतना ही परेशानी लिए होता है। बरसात में ज्यादा पसीना आने से लेकर बालों के झडऩे तक ऐसी कई प्रॉब्लम्स हैं जिनका आपको इस मौसम में सामना करना पड़ सकता है। आज हम इसी कड़ी में स्किन केयर की कुछ टिप्स लेकर आएं हैं। अगर आप भी इस उमस भरे मौसम में अपनी खूबसूरती को बनाये रखना चाहती हैं तो नीचे बताये गए टिप्स को अपने दिनचर्या में करें शामिल- 

beauty

न करें हैवी मेकअप
मॉनसून में आप चाहे कितना भी वॉटरप्रूफ  मेकअप करें, पसीने और बारिश से वह जल्द ही खराब होने लगता है। साथ ही ह्यूमिडिटी की वजह से स्किन पोर्स ब्लॉक होने लगते हैं। ऐसे में यदि मेकअप हैवी होगा तो स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ जाता है इसलिए अपने मेकअप को लाइट ही रखें।

beauty

ऑयली स्किन प्रोडक्ट से बचें
इन दिनों स्किन पर क्रीम बेस्ड मॉयश्चराइजर, फाऊंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल न करें। आप चाहें तो ऑयल फ्री सी.सी. क्रीम इस्तेमाल कर सकती हैं।

beauty

टोनर इस्तेमाल करें
हमेशा टोनर लगाएं, यह न केवल स्किन को साफ  बनाए रखता है बल्कि उसे मॉयश्चर भी पहुंचाता है। फेस को रोजाना फेसवॉश से धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल जरूर करें। यह स्किन के पोर्स को बंद करता है और पी.एच. बैलेंस को मेंटेन करने में मदद करता है।

beauty

खूब पानी पिएं
इस मौसम में ज्यादा पसीना आने की वजह से बॉडी में पानी की कमी भी जल्दी होती है जिसका असर स्किन पर भी पड़ता है। पानी पीना स्किन को हर तरह से फायदा पहुंचाता है, जितना ज्यादा आप हाइड्रेटेड रहेंगी उतनी ही ज्यादा आपकी स्किन अंदर से ग्लो करेगी, इसलिए रोजाना 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

beauty

फ्रूट फेस पैक 
स्किन को फिर से जवान और स्वस्थ बनाने के लिए आप हफ्ते में एक या दो बार फेस पैक लगा सकती हैं। इस मौसम में फ्रूट फेसपैक सबसे हैल्दी और अच्छे माने जाते हैं। आप चाहें तो रियल फ्रूट्स और वैजीटेबल्स को डायरैक्टली भी स्किन पर लगा सकती हैं।

beauty

सनस्क्रीन 
ज्यादातर महिलाएं इस मौसम में धूप की लुका-छिपी की वजह से सनस्क्रीन को लगाना भूल जाती हैं परंतु इस मौसम में भी धूप का तेज असर स्किन पर होता है जिससे वह आसानी से टैन हो जाती है इसलिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

beauty

प्राइमर
न्यूड मेकअप के लिए आपको हमेशा प्राइमर से शुरूआत करनी चाहिए। सबसे जरूरी यह है कि मस्कारा का प्रयोग मेकअप की शुरूआत और अंत में भी करना चाहिए। 

beauty

शेड्स
शेड्स का चुनाव अपनी त्वचा की रंगत के अनुसार ही करें। यदि आपकी त्वचा की रंगत गोरी है तो बेहद हल्के रंग के शेड्स का चुनाव करें जो आपको अधिक प्राकृतिक लुक देकर आपके चेहरे को ताजगी प्रदान करेंगी।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story