होली पर पक्के रंगों से स्किन हो जाए ड्राई तो आजमाएं ये कुछ घरेलू फेसपैक, दूर होगी ड्राइनेस,निखरेगी त्वचा
बिना रंगों के होली का त्योहार अधूरा है, बड़े उत्साह से लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते है। कहते है रंगों से मस्ती करते हुए होली का पर्व (Holi Festival) मनाने से मन से सारे गिले शिकवे निकल जाते हैं और आपस में प्यार बढ़ जाता है। वहीं होली की ये मस्ती बाद में हमारे स्किन के लिए महंगी पड़ जाती है। क्योंकि आजकल ज्यादातर केमिकल युक्त पक्के रंग मार्केट में मिल रहे है और पक्के रंग अगर एक बार स्किन पर चढ़ जाएं तो इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है। इसके कारण हमारी स्किन (Skin) भी काफी ड्राई हो जाती है। जिससे कई बार खुजली, रैशेज आदि परेशानियां हो जाती हैं।
होली खेलने के बाद अगर आपकी स्किन भी ड्राई हो जाए, तो इस ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इस ड्राईनेस को दूर करने के साथ आपकी स्किन को निखारने की टिप्स बतातै है।
मसूर की दाल का पैक
मसूर की दाल का ये पैक आपकी स्किन की डीप मॉइश्चराइजिंग कर सकता है. इसके लिए मसूर की दाल को देसी घी में भून कर रख लें. इसके बाद भुनी दाल को कटोरी में थोड़ा दूध डालकर थोड़ी देर के लिए भिगोएं. इसे पीसकर पेस्ट बना लें और पेस्ट को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं. करीब आधा घंटा लगाने के बाद चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे का सूखापन एकदम गायब हो जाएगा. आप चाहें तो इस पैक को पहले से बनाकर फ्रिज में रख सकते हैं।
केले का पैक
कई बार रंग के साइड इफेक्ट्स के चलते चेहरे की रौनक ही गायब हो जाती है। ऐसे में आप केले का पैक इस्तेमाल करें. ये स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ रंग को निखारेगा। इसे बनाने के लिए एक केले को मैश करें और इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें। इसके बाद गर्दन से लेकर चेहरे की मसाज करें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोएं।
मलाई और बेसन का पैक
मलाई और बेसन का पैक भी काफी उपयोगी है। ये स्किन की ड्राईनेस को दूर करके स्किन को मुलायम बनाता है और रंग को निखारता है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच बेसन लें और इसमें एक चम्मच मलाई मिलाकर पेस्ट बनाएं और आधा नींबू निचोड़ दें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। हल्का सूखने पर थोड़ा दूध लेकर चेहरे की मसाज करें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं।
संतरे के छिलके का पैक
संतरे का छिलका स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसका पैक बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर रख लें. इस पाउडर में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे की ड्राईनेस दूर होगी और स्किन पर ग्लो आएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।