अगर बाल हो गए है रुखे और बेजान, तो आजमाएं ये होममेड हेयर मास्क
पॉल्यूशन और डस्ट से बाल बेजान और रुखे हो जाते है। गर्मियों के मौसम में पसीने की चिपचिपाहट के साथ ह्यूमिडिटी भी बालों पर खराब असर डालती है। ऐसे में बाजार के महंगे स्पा का असर भी 2 दिन से ज्यादा नहीं दिखता। अगर आप भी बालों पर लाना चाहती है साइन तो बेहतर होगा आप घर पर ही कुछ नेचुरल हेयरमास्क बनाना सीख लें। इनमें नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल्स नहीं होते हैं। साथ ही ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते। आज हम आपके लिए होममेड हेयर मास्क बानने की टिप्स लेकर आए है, जिससे आपके बालों की चमक वापस लौट सकती हैं।
केले का मास्क
अगर केला ज्यादा पक गया है तो इसे फेंकने के बजाय इसका हेयर मास्क बना सकते हैं। आप चाहें तो नॉर्मल केला भी ले सकते हैं। केले को मैश करके इसमें ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल मिलाएं। इसमें थोड़ा सा दूध भी डालें। अच्छी तरह फेंटकर बालों मैं लगाएं। लटों को लेकर इसमें ये पेस्ट अच्छे से प्रेस करके मलें। इसे करीब आधे घंटे लगा रहने दें फिर धो लें।
दही वाला मास्क
दही बालों के लिए बहुत अच्छा कंडीशनर माना जाता है। इसे लगाना भी बेहद आसान है। सिंपली दही लेकर इसे फेंट लें। इसमें थोड़ा सा दूध मिला सकते हैं। साथ ही थोड़ा सा सरसों, ऑलिव, या नारियल जो तेल आपके पास हो, उसे डाल लें। इसे फेंटकर बालों में हेयरपैक की तरह लगाकर आधे घंटे छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बाल धो लें।
बालों की प्रीकंडिशनिंग
शैंपू करने से पहले बालों की प्रीकंडिशनिंग भी जरूरी है। इसके लिए बालों में तेल लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू करें। कंडीशनर हमेशा शैंपू के बाद लगाते हैं तो कभी-कभी पहले कंडिशनर फिर शैंपू करके देखें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।