झड़ते बालों के लिए कारगर है लहसुन, ऐसे करें इस्तेमाल
आजकल की व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से हम अपने रहन-सहन अपने स्वास्थ्य अपनी त्वचा अपने बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते है। जिसके फलस्वरूप हमारी त्वचा और बाल बहुत ज्यादा बेजान होते चले जाते हैं। आज हम इसी समस्या से निजात के लिए आपको लहसुन के कुछ घरेलू और आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिसको करने से आपके बाल अच्छे हो जायेंगे। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो उपाय।
ऐसे करें इस्तेमाल
बालों में लहसुन का इस्तेमाल करने का अलग अलग तरीका है। इसमें से एक तरीका है कि आप लहसुन कि कुछ कलियाँ लें उसमें ऑलिव ऑयल और नारियल तेल में मिलाकर 2 से 3 दिन तक इस तेल को अपने बाल की जड़ों में लगाकर मालिश करें। फर्क खुद ही आप महसूस करेंगे।
लहसुन और शहद को भी आप अपने बालों पर लगा सकते हैं। लहसुन की कलियों के रस निकाल लें। इसमें थोड़ा शहद मिक्स करके अपने बालों की जड़ों पर लगाएं ऐसा करने से आपके बाल बहुत ज्यादा अच्छे हो जाएंगे।
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए
बालों की अच्छी ग्रोथ यदि आप चाहते हैं तो आप अपने बालों की जड़ों पर ब्लड सरकुलेशन को बेहतर करें जिससे आपके बाल बहुत तेज गति से बढ़ेंगे।
बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दूर करता है
लहसुन का इस्तेमाल से सिर में हो रही बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दूर कर सकते हैं। अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है तो इससे भी आपको निजात मिल सकती है।
स्कैल्प हेल्थ को सुधरता है
लहसुन में एंटी बैक्टीरियल एंटी फंगल के गुण मौजूद होते हैं जो आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उसकी स्थिति भी सुधारते हैं।
डैमेज हेयर को रिपेयर करते हैं
लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है जो बालों को डैमेज होने से बचाता है साथ ही साथ जो माल डैमेज हो चुके हैं उन्हें भी रिपेयर करने का काम करता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।