इन फलों के छिलकों से मिलता है नेचुरल ग्लो, ऐसे करें इस्तेमाल
हर कोई अपनी चेहरे की सुंदरता के लिए कुछ ना कुछ ट्राई करता रहता है। महिलाएं हो या फिर पुरुष हर कोई चेहरे की सुंदरता को बनाये रखने के लिए तमाम तरह के प्रोडक्ट का जहाँ इस्तेमाल करते हैं वहीं, महंगे ब्यूटी पार्लर का भी कई लोग सहारा लेते हैं। आपको बता दें कि स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए एक तरफ जहां आपको नैचुरल चीजों की जरूरत होती है वहीं हेल्दी डाइट भी इसके लिए काफी जरूरी है। फल और उनके जूस ही सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं बल्कि इन फलों के छिलके भी त्वचा के लिए बड़े काम के हो सकते हैं। फलों के छिलके फेंकने की बजाए इसे किसी ब्यूटी प्रोडक्ट में घर पर ही तब्दील कर सकते हैं। फलों के छिलकों में भी पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को चमकाने में मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से फलों के छिलके से आप अपने स्किन को निखार सकते हैं।
केला
केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें बहुत सारा मैग्नीशियम और पोटेशियम होता है. त्वचा से लेकर बालों तक इसके इस्तेमाल के भी कई फायदे हैं। केले के छिलके को फेंकें नहीं, इसके रेशों को निकालकर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और आंखों के आसपास लगाने से काले घेरे कम हो जाते हैं। वहीं, छिलके को चेहरे पर रगड़ने के बाद उस पर गुलाब जल लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर चेहरा धोने के बाद अंतर अपने आप ही नजर आने लगेगा। केले के छिलके के इस्तेमाल से पिंपल्स की परेशानी भी दूर होती है।
अनार
एक अनार खाने के बाद इसके छिलके में भी बहुत कुछ रहता है लेकिन लोग इसे फेंक देते हैं। अगर इन छिलकों को सुखाया जाए तो आराम से घर बैठकर फेशियल किया जा सकता है। अनार के छिलकों को धूप में सुखाएं और पाउडर बना लें। इस पाउडर में नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं। इस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस फैस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार चेहरे की झाइयों और झुर्रियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है।
पपीता
पपीते का छिलका भी बहुत फायदेमंद होता है। पपीते में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, इसलिए यह शुष्क त्वचा को नमी देता है। इसकी मदद से स्किन टोन को भी हल्का किया जा सकता है। अगर चेहरे पर टैनिंग हो गई है तो पपीते के छिलके को पीसकर उसमें नींबू का रस मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ समय बाद धो लें। ऐसा करने से चेहरे की मृत त्वचा के साथ-साथ टैनिंग भी खत्म हो जाएगी।
संतरा
संतरे के छिलके का इस्तेमाल करने का सबसे आम तरीका है इसे धूप में सुखाना और उसे पीसना। अब इस पाउडर को हल्दी के साथ मिलाएं और इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। सप्ताह में दो से तीन दिन इस्तेमाल करने के बाद इसका असर अपने आप देखने को मिलेगा। इसके छिलके ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की परेशानी भी दूर करते हैं। छिलके में क्लीजिंग, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि पिंपल्स और एक्ने से लड़ने में सहायक होते हैं। इसके लिए संतरे के छिलके के पाउडर को दही के साथ समान मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर मालिश करें।
सेब
सेब का छिलका त्वचा पर निखार लाने का काम करता है। सेब के कुछ छिलकों को पानी में उबालने के लिए रख दें। पानी से सेब के छिलके निकाल दें और उसे पानी से चेहरे को धोएं। सेब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को सन डैमेज से बचाते हैं। इसके अलावा इसके छिलके का पाउडर बनाकर ओट्स और दही में मिलाकर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। कुछ मिनट मसाज कर पानी से चेहरा धो लें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।