फटे होंठों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स

व
WhatsApp Channel Join Now

सर्दियों में अक्सर लोगों के होंठ फटने इनपर पपड़ी जमने की समस्या होती हैं। होठ फटे होने कारण हमें हसंने, बोलने, खाने में तकलीफ होती है। वहीं जो लोग पानी कम पीते हैं या जिनकी त्वचा शुष्क रहती है उनके साथ ये समस्या पूरे साल बनी रहती है। जब होठों की त्वचा में नमी की कमी हो जाती है तो सूखापन, होठों का लाल होना, पपड़ी निकलना व होठों में सूजन होना।

कई बार विटामिन की कमी, ज़्यादा धूम्रपान करना या किसी चीज़ से एलर्जी के कारण भी होठ फटते हैं। ये फटे होठ दिखने में तो ख़राब लगते हैं इनमें दर्द भी होता है। वैसे तो आप इसके लिए क्रीम, लिप बाम का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिनसे आपके फटे होठ नर्म व मुलायम हो सकते हैं...

टी ट्री ऑयल: 

इस तेल में मौजूद प्राकृतिक गुण होंठों के फटे हुए किनारों को जल्द से जल्द ठीक करने की क्षमता रखते हैं. सुबह उठकर और रात में सोने से पहले टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें अपने होंठों पर जरूर लगाएं।

ल

बेकिंग सोडा: 

कहते हैं कि बेकिंग सोडा के एंटीसेप्टिक गुण फंगल और बैक्टीरिया को खत्म करने में कारगर होते हैं। होंठों पर जमा हुए फंगल को रिमूव करने के लिए एक कटोरी में पानी लें और इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं।

ल

बेबी ऑयल:

आपने इस नुस्खे के बारे में शायद ही सुना होगा, पर आपको बता दें कि बेबी ऑयल से भी फटे हुए किनारों को रिपेयर किया जा सकता है. आप मार्केट में मिलने वाले जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी ऑयल लेकर उसे लगा सकते हैं।

व

लैवेंडर ऑयल:

इस ऑयल में भी कई ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को रिपेयर करके उसे फिर से सॉफ्ट बना सकती हैं. आपको बस रोजाना दिन में दो से तीन बार लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें होंठों पर लगानी हैं।

न

लहसुन: 

इसमें एलिसिन नामक यौगिक होता है, जो फंगल वाले बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है।आप चाहे तो लहसुन का पेस्ट बनाकर प्रभावित हिस्से पर इसे नियमित रूप से लगा सकते हैं।

व

Share this story