उंगलियों के जोड़ों में कालेपन को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
ज्यादातर लोग अपने चेहरे में तो अच्छे से ध्यान देते हैं वहीं हांथों और पैरों की प्रॉपर केयर करना भूल जाते हैं, इससे हांथों और पैरों में कालापन आ जाता है। इनके होने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि ज्यादा देर तक धूप में रहने के कारण, या किसी चीज के एलेर्जी के कारण ये समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में यदि आप भी हांथों और पैरों के कालेपन की समस्या से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
नींबू के रस के साथ करें गुलाब जल का इस्तेमाल
हांथों और पैरों में से कालेपन की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो नींबू के रस के साथ में गुलाबजल को मिक्स करके लगा सकते है, इससे डार्क स्किन की समस्या दूर हो जाती है, इसे आप रात भर लगाएं और छोड़ दें, इसके रोजाना इस्तेमाल से कालापन दूर हो जाता है।
हल्दी पाउडर का करें इस्तेमाल
हल्दी पाउडर के इस्तेमाल से आपके आपकी त्वचा की रंगत सुधर जाती है, वहीं यदि हांथों और पैरों में कालेपन की समस्या से परेशान हैं तो आप हल्दी के पाउडर में गुलाब जल को मिलाएं, इस पेस्ट को अपने हांथों और पैरों में अच्छे से लगा के 15 मिनट के लिए छोड़ दें, कुछ ही दिनों में आपको कालेपन की समस्या दूर हो जाएगी।
संतरे के छिलकों से बने पेस्ट का करें इस्तेमाल
हांथों और पैरों में जमे कालेपन की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए संतरे के छिलके को सूखाकर इसके पाउडर को तैयार करें, फिर इसमें गुलाबजल मिला के पेस्ट बना लें, इसे अपने हांथों और पैरों में अच्छे से लगा लें। इसे सूखने के बाद वॉश कर लें, कुछ दिन रोजाना ऐसा करने से हांथों और पैरों में जमे हुए कालेपन की समस्या दूर हो जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।