गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाने और सनबर्न की समस्या से निजात पाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
गर्मियों में तेज धूप के कारण अक्सर सनबर्न और जलन की समस्या का सामना करना पड़ता है। सेंसिटिव स्कीन वाले लोग अक्सर इस समस्या का शिकार होते हैं। इस कारण त्वचा पर टैन भी हो जाता है। ऐसे में सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपचार आजमा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ घरेलू और प्राकृतिक टिप्स लाए हैं, जिन्हें फॅालो कर आपको सनबर्न की समस्या से राहत मिलेगी।
आइस क्यूब्स
गर्मियों में आप त्वचा के लिए आइस क्यूब्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आप खीरे के रस को आइस ट्रे में डालकर आइस क्यूब्स बना सकते हैं और त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप ग्रीन टी का इस्तेमाल करके भी आइस क्यूब्स बना सकते हैं। ये आंखों के नीचे काले घेरे की समस्या को दूर करने का काम करते हैं। ये टैन को दूर करते हैं।
ग्रीन टी
ग्रीन टी की पत्तियों का पाउडर बना लें। इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। इससे कुछ देर के लिए मसाज करें। इसके बाद पानी से धो लें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।