एक्ने से ना हों परेशान, ऐसे करें टमाटर और खीरे का इस्तेमाल

tomato
WhatsApp Channel Join Now

जब स्किन प्रॉब्लम्स की बात होती है तो उसमें एक्ने का नाम सबसे पहले लिया जाता है। कभी हार्मोनल तो कभी खानपान तो कभी स्किन टाइप के चलते लोगों को एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। एक्ने की समस्या होने पर लोग मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह की एंटी-एक्ने क्रीम्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जो वास्तव में काफी महंगी होती हैं। अगर आप चाहें तो अपनी किचन में मौजूद सामानों की मदद से ही एक्ने की छुट्टी कर सकते हैं। जी हैं, एक्ने की समस्या से निजात पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करने के कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

face

टमाटर और दही का करें इस्तेमाल
टमाटर को दही और बेसन के साथ मिक्स करके फेस पैक तैयार किया जा सकता है। यह पैक आपकी स्किन को क्लीन करने के साथ-साथ एक्ने को भी दूर करता है। इसके लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच टमाटर का गूदा, एक बड़ा चम्मच दही और 1 बड़ा चम्मच बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब अपने फेस को क्लीन करके इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, चेहरे पर हल्का पानी डालें और धीरे-धीरे रब करते हुए चेहरे को क्लीन करें।

face

टमाटर और खीरे का करें इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में टमाटर के साथ खीरे को मिक्स करके लगाया जा सकता है। ये दोनों मिलकर चेहरे के ऑयल को कम कर सकते हैं और एक्ने को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर के रस में खीरे का रस मिक्स करें। यह एक टोनर के रूप में काम करेगा। हर रात अपने चेहरे को क्लीन करने के बाद इस टोनर को चेहरे पर लगाएं। आधा घंटा बाद चेहरे को साफ पानी की मदद से क्लीन कर दें।

face

पल्प का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव नहीं है तो आप टमाटर के पल्प को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि टमाटर में प्राकृतिक रूप से सैलिसिलिक एसिड होता है, इसलिए आप इसका उपयोग अपनी त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखने और मुंहासों से लड़ने के लिए कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक पके टमाटर को मैश करें और गूदे को प्रभावित जगह पर लगाएं। 30 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। आप एक दो दिन छोड़कर इस उपाय को अपना सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story