Beauty Tips : गर्मियों में ट्राई करें ये घरेलू उबटन, निखार के साथ ही मुहासों से दिलाएगा निजात 

hero
WhatsApp Channel Join Now

आज के समय में हर कोई गोरा और सुन्दर दिखने की चाहत रखता है। इसके लिए वो तरह तरह के महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने से भी पीछे नहीं हटता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे घरेलू उबटन बताने जा रहे हैं जो आपकी त्वचा में निखार के साथ ही अगर आपको मुहासों की समस्या होगी तो उससे भी निजात दिलाएगा। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो उबटन -

ubtan

निखरी त्वचा के लिए उबटन 
दूध का बर्तन खाली होने पर उसमें चुटकीभर हल्दी, आटा व तेल की कुछ बूंदें डालकर उबटन बनाएं। इसे चेहरे, गले व हाथ-पैर पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर रगड़कर छुड़ाएं। ऐसा नियमित रूप से करने पर रंग निखरता है।

ubatn 

मुहासों से निजात के लिए उबटन 
पुदीने के पत्ते और जई के पाउडर का उबटन बनाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस उबटन के नियमित प्रयोग से मुंहासे कम हो जाएंगे। मुंहासे हटाने के लिए ये उबटन सबसे ज्यादा कारगर है। इसके अलावा नीम, तुलसी और हरे धनिया का रस बराबर मात्रा में मिला लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। प्राकृतिक गुणों से भरपूर नीम, तुलसी व हरा धनिया मुंहासों से निजात दिलाते हैं। 

ubtan

झाइयां हटाने के लिए उबटन
यदि आपको झाइयों की समस्या है, तो दो टीस्पून मलाई में चुटकीभर हल्दी पाउडर डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें, फिर चेहरा साफ़ कर लें। ऐसा करने से झाइयों से राहत मिलती है। 

ubtan

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए उबटन
यदि आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स हैं, तो हल्दी पाउडर में धनिया की पत्ती को पीसकर लगाएं। कुछ समय तक लगातार इस प्रयोग को करने से आपके चेहरे के ब्लैक हेड्स दूर हो जाएंगे और चेहरा निखर उठेगा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story