Beauty Tips: चुटकियों में खूबसूरत बनाते हैं ये घरेलू नुस्खे
सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें। चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें। आज हम आपको घर में मौजूद चीजों के द्वारा चुटकियों में खूबसूरत बनाने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसे आप आसानी से अपने चहरे पर अप्लाई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती हैं। आइये जानते हैं वो क्या उपाय हैं।
झुर्रियों को करें ऐसे दूर
एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है। अगर आप रोजाना इसको अपने चेहरे पर लगती हैं तो फर्क खुद बी खुद आप महसूस करेंगी।
चेहरे की चमक रखे बरकरार
एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है। साथ ही अगर धूप की वजह से टैनिंग की समस्या हो गयी है तो उसको भी ये दूर करती है।
स्क्रबिंग के लिए
टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है। आप टमाटर पर चीनी के कुछ डेन डालकर भी उससे चेहरे की स्क्रबिंग कर सकती हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।