Beauty Tips : यदि गर्मियों में हो जाता है आपको भी धूप से हीट पिंपल्स तो करें ये उपाय
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं की वजह से हमें स्किन संबंधी बहुत सी परेशानियां देखने को मिलती हैं। ऐसे में सबसे परेशानी यह होती है कि आपको धूप की वजह से लाल लाल दाने हो जाते हैं या फिर पिंपल्स की परेशानी। आज हम आपको चेहरे के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इस टिप्स को फॉलो करके इस गर्मी पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं।
बार बार फेस करें वॉश
गर्मियों के मौसम में वैसे तो हमें खुद ही बार बार चेहरे धोने की आवश्यकता होती है। आपको बता दें कि यदि आपको हीट पिंपल्स की परेशानियां हो जाती हैं तो बार-बार तो आपको चेहरे को पानी से धो लेना चाहिए। क्योंकि गर्मी के मौसम में पसीना बहुत आता है। ऐसे में कई तरह के बैक्टीरिया हमारे चेहरे पर पनपने लग जाते हैं और इसी वजह से हमारे चेहरे में विभिन्न प्रकार की परेशानी देखने को मिलती है इसलिए आप बार-बार चेहरे को धोएं।
सनस्क्रीन क्रीम का करें उपयोग
गर्मियों के मौसम में धूप से बचाव के लिए आप अच्छे तरीके का सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सनस्क्रीन क्रीम आज के चेहरे को धूप के डायरेक्ट संपर्क में आने से बचाता है। ऐसे में आपको इसकी संबंधी परेशानियों से बचने के लिए भी ऑप्शन क्रीम लगाकर ही घर से बाहर निकले।
एलर्जी से बचने वाली दवाइयों का करें सेवन
डॉक्टर भी इस बात का कहते आ रहे हैं कि धूप में एलर्जी की शिकायत बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में आपको एलर्जी की दवाइयों का सेवन जरूर करना चाहिए। एलर्जी से बचने की दवाई ही आपको इन सब परेशानियों से बचा सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।