आज इजहार-ए-मोहब्बत का सबसे खास दिन, Propose Day पर कुछ यूं कहें अपने दिल की बात
वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है, जिसे प्रपोज डे (Propose Day) के तौर पर मनाया जाता है। प्रपोज डे पर प्यार करने वाले एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं। कई बार लोग अपने दिल की बात कहने में हिचकिचाते हैं, तो प्रपोज डे (Propose Day) का दिन दिल की बात कहने के लिए सबसे बेस्ट है। आइए जानते है क्यों मनाया जाता है ये खास दिन और कैसे करें इस दिन अपने प्यार का इजहार।
प्रपोज डे मनाने के पीछे कोई ऐतिहासिक कहानी नहीं है। पश्चिमी संस्कृति में प्रपोज डे वर्षों से मनाया जा रहा है लेकिन अब लगभग हर देशों में इसे आधुनिक ढंग से मनाया जाने लगा है। चूंकि जिस व्यक्ति को आप चाहते हैं, उसके सामने प्यार का प्रस्ताव रखना काफी मुश्किल काम है। इसलिए लोग किसी खास दिन के इंतजार में रहते हैं।
ऐसे मनाया जाता है प्रपोज डे
प्रपोज डे के दिन युवा अपने प्रियजनों को प्रभावित करने के लिए बेहद ही रोमांटिक तरीके से इस दिन अपने वेलेंटाइन डे के लिए प्रपोज करते हैं। प्रपोज डे के दिन कोई लाल गुलाब के साथ घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हैं।
कोई ग्रीटिंग कार्ड के साथ प्रपोज डे के दिन अपने साथी को प्रपोज करते हैं। यही नहीं प्रपोज डे के दिन कुछ लोग अपने साथी को गाना गाकर और शायरी सुनाकर प्रपोज करते हैं।
आज के इस सोशल मीडिया के दौर में लोग गैजेट्स और सोशल मीडिया के जरिए भी फोटो, वॉलपेपर, एसएमएस भेज कर भी प्रपोज करते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।