Rose Day : गुलाब देकर करिए अपनी फिलिंग्स शेयर, लेकिन जान ले किस रंग के गुलाब का है क्या मतलब?
प्यार का सप्ताह 7 फरवरी यानी आज से शुरू हो गया है। वेलेंटाइन वीक में पहला दिन रोज डे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन को प्यार की शुरुआत माना जाता है। इस दिन कपल या दोस्त या फिर कोई खास व्यक्ति, वो गुलाब का फूल देकर अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं, लेकिन गुलाब देते हुए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हर रंग के रोज एक अगल मायने रखता है। आप किसी को भी कोई भी गुलाब नहीं दे सकते हैं। आइए जानते हैं गुलाब का हर रंग क्या कहता है...
पीला गुलाब:
अगर आप किसी के अच्छे दोस्त हैं और अपने दोस्त से बहुत प्यार करते हैं और इस वेलेंटाइन वीक उससे अपने दोस्ती प्यार का इजहार करना चाहते है तो आप अपने दोस्त पीला गुलाब तोहफे में दे सकते हैं. पीले रंग को दोस्ती की गहराई का दर्शाने वाला माना जाता है।
सफेद गुलाब:
क्या आप जानते हैं कि शादियों में सबसे ज्यादा सफेद फूलों का इस्तेमाल होता है। असल में सफेद रंग के फूल पवित्रता और शांति का प्रतीक माने जाते हैं. तो अगर आप अपने शुद्ध प्रेम को दिखाने के लिए आप यह दे सकते हैं. अपनी मां, दादी को आप इस दिन यह रोज दे सकते हैं।
गुलाबी गुलाब
अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है, जो आपको बहुत इंस्पायर करता है या आप जिनकी प्रशंसा करते हैं, तो उनको गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं।
संतरी या नारंगी गुलाब
हालांकि आपको इस रंग के गुलाब बाजार में बहुत ही कम मिलते हैं, लेकिन अगर आप अपने प्यार के जूनून को दिखाना चाहते हैं और साथ ही साथ यह भी बताना चाहते हैं कि आप उनके लिए कृतज्ञ है, तो आप उनको संतरी या नारंगी गुलाब तोहफे में दे सकते हैं।
लाल गुलाब:
लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक कहा जाता है। अपने प्यार का इजहार करने का ये सबसे बड़ा माध्यम है। लाल गुलाब युवाओं में बहुत प्रचलित है। लाल गुलाब का गहरा लाल रंग प्यार की गहराई को दर्शाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।