जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का प्रयास व मारपीट करने वाला वांछित अभियुक्त, तमंचा बरामद
जौनपुर। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिकरारा थाना पुलिस ने गुरुवार को हत्या का प्रयास व मारपीट करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया।
इंस्पेक्टर मो. सैय्यद हुसैन मुन्तजर बताया कि अभियुक्त सूर्य प्रकाश यादव उर्फ शेरू यादव निवासी जौनपुर कोगुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से कब्जे से एक देशी तमंचा और एक कारतूस बरामद किया।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की आर्म्स एक्ट 3/25 व 323,307 के तहत कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर मो,सैय्यद हुसैन मुन्तजर,हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल अजीत दूबे, कॉन्स्टेबल जयप्रकाश कन्नौजिया,कॉन्स्टेबल सुशील कुमार,कॉन्स्टेबल अंकित कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।