त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : आरक्षण ने बिगाड़ा समीकरण तो बिन मुहर्त कर दिया लड़के का विवाह, बहु बनी प्रत्याशी 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : आरक्षण ने बिगाड़ा समीकरण तो बिन मुहर्त कर दिया लड़के का विवाह, बहु बनी प्रत्याशी
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में आरक्षण के बाद कई सीटों का समीकरण बिगड़ता नज़र आया। ऐसा ही मामला जौनपुर के खुटहन ब्लॉक के उसरौली गांव में देखने को मिला। इस बार बदले हुए आरक्षण ने महिला सीट हुई तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे की शादी बिन मुहर्त रचा डाली और प्रत्याशी बनी बहु मेहँदी लगे हाथों के साथ इस समय वोट मांगती दिख रही है। 

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में वाराणसी मंडल के जौनपुर जनपद में 15 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए प्रत्याशी ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। 

शादी के लिए वैसे तो परिजन कई घरों के चक्कर लगाते हैं और बड़ी मशक्कत के बाद अपने बेटे के लिए दुल्हन ब्याह के लाते हैं पर जौनपुर के खुटहन ब्लाक में इसके उलट मामला सामने आया है। ब्लाक के उसरौली गांव के भैयाराम का पुरवा निवासी सुभाष यादव जो की पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं ने पंचायत चुनाव में पहले पंचायत चुनाव लड़ने की तैयार की थी पर सीट महिला हुई तो अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाना चाहते थे पर पत्नी आगनबाड़ी कार्यकत्री है ऐसे में उन्हें नौकरी छोड़ना पड़ता। 

सुभाष यादव ने यहां चुनाव के मद्देनज़र अपने पुत्र सौरभ के विवाह करने की ठानी और पुत्रवधु की खोज शुरू कर दी। इस बात का पता जब पड़ोस के गाँव कपसिया निवासी रामचंदर यादव को लगा तो वो अपनी पुत्री अंकिता यादव की शादी का रिश्ता लेकर उनके घर पहुंच गए। आनन-फानन होली पर रिश्ता तय हो गया।  31 मार्च 2021 को मंदिर में बिना किसी मुहर्त के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह भी हो गया। मायके से विदा होकर ससुराल आते ही बहू ने चार अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन दाखिल कर दिया। 

अंकिता अपने पति और सास-ससुर के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। पढ़ी-लिखी अंकिता क्षेत्र के विकास की बात पर वोट मांग रही है और सभी को अपने ससुर द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों का हवाला अभी दे रही है। मेहँदी लगे हाथों से अंकिता मुंह दिखाई के एवज़ में मत मांग रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story