पूर्वांचल विश्वविद्यालय : दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण

पूर्वांचल विश्वविद्यालय : दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वां दीक्षांत समारोह शुरू हो चुका है। इस समय विश्वविद्यालय के मेधावियों को राज्यपाल गोल्ड मेडल दे रही हैं। इसके पहले विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्या ने राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल ने परिसर में लगायी गयी महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में इस बार भी गोल्ड मेडल पाने वालों की सूची में छात्राएं आगे हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 73 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया जाना है।

समारोह से पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परिसर में लगी गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या सहित विश्वविद्यालय परिवार के अन्‍य सदस्‍य उपस्थित रहे।

इसके बाद कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलाधिपति प्रोफेसर पंजाब सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया। स्वागत समारोह के बाद मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story