थाना सरायख्वाजा पुलिस ने 36 घंटे के अन्दर अपहरण के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सरायख्वाजा पुलिस ने गुरुवार को अपहरण के मामलें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों कब्जे से अपहृता को भी बरामद कर लिया है।
सब पुलिस इस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि, मुखबिर द्वारा अभियुक्तों के बारे में सूचना मिली थी, जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए 36 घंटे के अंदर इन अभियुक्तों को कोईरीडीही बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अख्तर और फैज बताया गया है, जो आजमगढ़ के निवासी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट समेत धारा 363/366/376/120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार मिश्रा, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल प्रिया पटेल शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।