ऑनलाइन ठगी शिकार होकर गंवाए थे एक लाख 55 सौ रुपये, जौनपुर साइबर सेल ने करवाए वापस  

CYBER THIEF
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर राजकरन नैय्यर के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में साइबर सेल जौनपुर द्वारा साइबर ठगी से पीड़ितों के खाते में 1 लाख 55 सौ रुपये वापस कराया गया।  पुलिस अधीक्षक जौनपुर के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ितों ने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको फोन कर धोखाधड़ी करते हुए खाते/एटीएम की डिटेल प्राप्त कर खाते से पैसा निकाल लिया गया है।  

प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा साइबर सेल को दी गई। साइबर सेल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करते हुए प्रथम आवेदक को रुपया 40000/- ,  द्वितीय आवेदक को रुपया 50000/- रुपये, तृतीय आवेदक को रुपया 15500/- रुपये की बड़ी रकम को वापस कराया गया। अपने पैसे वापस पाकर पीड़ितो ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को धन्यवाद दिया।

इस सम्बन्ध में पीड़ितों ने पैसा मिलने के बाद जौनपुर पुलिस को धन्यवाद दिया। पहले आवेदक ने बताया कि अपने दोस्त के नम्बर पर फोन पे के माध्यम से पैसा भेज रहा था कि गलती से पैसा दूसरे नंबर पर चला गया। आवेदक ने गूगल से फोन पे कस्टमर केयर नम्बर निकाला तो उस नंबर पर बात करने पर एक लिंक भेजा गया जिससे खाते में बचे पैसे काट लिए गए। 

दुसरे आवेदक ने बताया कि अज्ञात नम्बर से फोन आया फोन करनें वाला व्यक्ति अपने आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी  बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें हेतु कुछ प्रोसिजर फालो करनें होगें जिसके झाँसे में आकर आवेदक नें अपनें बैंक सम्बन्धी सारी डिटेल फोन पर शेयर कर दी जिससे साइबर ठग नें आवेदक के खाते से 50000 रूपया उड़ा लिया।

तीसरे आवेदक को भी अज्ञात नम्बर से फोन आया फोन करनें वाला व्यक्ति ने बताया कि आपकी लाटरी लगी है, आवेदक प्रलोभन में आकर अपने बैंक खाते सम्बन्धी सारी जानकारी दे दिया जिससे साइबर ठग नें आवेदक के खाते से 15500 रूपया उड़ा लिया।


ऐसे में साइबर सेल की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आम जन से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेवसाइट से ही प्राप्त करें क्योकि आजकल साइबर ठगों द्वारा अपने नम्बरों को विभिन्न आनलाइन कम्पनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट किया गया है। इसके अलावा कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपसे एटीएम, खाते क्रेडिड कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता इसलिए कभी भी फोन काल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर ना करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story