गैरइरादन हत्या के प्रयास व मारपीट के आरोपी दो अभियुक्तो को खेतासराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खेतासराय पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दानों पर गैरइरादन हत्या के प्रयास व मारपीट का आरोप है।
जौनपुर पुलिस के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 76/2021 धारा 308,323,452,504,506 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त तेजू उर्फ तीजूराम पुत्र स्व रघुवीर उम्र करीब 58 वर्ष और बलजीत पुत्र तीजूराम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम कलापुर थाना खेतासराय जौनपुर को शनिवार को कलापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SHO राजेश यादव थाना खेतासराय, जनपद-जौनपुर, सब इंस्पेक्टर अरुण पाण्डेय, हेड कांस्टेबल रंजन कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।