जौनपुर : दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने शाहगंज-जौनपुर मार्ग किया जाम 

जौनपुर : दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने शाहगंज-जौनपुर मार्ग किया जाम
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। ज़िले के सरायख्वाजा थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित कोइरीडीहा के पास बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश गोली मारकर वहां से आराम से फरार हो गए। वहीं गोली चलने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेना चाहा तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस से शव छीनकर सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस टीम को दौड़ा लिया। इस दौरान वहां पुलिस की गाड़ी पर आक्रोशित भीड़ ने पथराव भी किया है।  फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और भारी पुलिस बल मौजूद है। 

बता दें कि कोरीडीहा बाज़ार से कुछ ही दूर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं।

उत्तर प्रदेश के सरायख्वाजा थानाक्षेत्र में एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से लोग सहम गए। बदमाशों की गोली का शिकार इसबार बने सोंधी ब्लाक के गाँव मखमेलपुर के प्रधान राजकुमार यादव। राजकुमार किसी कार्य से कहीं जा रहे थे उसी समय कंपोज़िट विद्यालय के पास बदमाशों ने उन्हें रोका और उनसे बातचीत करने लगे। इससे पहले की वो या कोई और कुछ समाज पाता एक बदमाश ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे वो लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गयी। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कराई लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स भेजी गई है। घटना को फिलहाल आने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

देखिये तस्वीरें 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story