जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान गत शुक्रवार को कोतवाली थाना पुलिस की बदमाशों साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, वहीं एक अन्य बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक पिस्टल देशी .32 बोर एक जिन्दा कारतूस व चार खोखा कारतूस, दो प्लास्टिक के गैलन मे ओ.पी.100 लीटर, एक बोरी में 180 एम.एल. की 165 शीशी नकली शराब और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।
इस संबन्ध में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त व चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भण्डारी रेलवे स्टेशन के पीछे शाहबुद्दीनपुर (भण्डारी) के पास कुछ अपराधी जो अवैध शराब का काम करते है, अहियापुर पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोर्स के साथ चेकिंग के उद्देश्य से अहियापुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया, तो उसमें मौजूद एक बदमाश गाडी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर करता हुआ झाड़ियों में भागते हुए लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल बेद प्रकाश सिंह घायल हो गए।
आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रंजित सिंह उर्फ राहुल घायल हो गया व उसके दो अन्य साथी जो कार मे उसके साथ थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि सभी शातिर शराब तस्कर है, जो नकली शराब बनाने के लिये ओ.पी. व नकली शराब की तस्करी करते है। पकङे गये बदमाश तस्करी के लिये महंगी कार का इस्तेमाल करते है, जिससे कोई शक न कर सके।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रंजित सिंह उर्फ राहुल, शिव जायसवाल.सूरज यादव निवासी जौनपुर है।
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जौनपुर जनपद के कोतवाली थाना में पहले से ही कई आपराधिक मामलें दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्र ,सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर चन्दन कुमार राय, सब इंस्पेक्टर अवधनाथ यादव, सब इंस्पेक्टर आफताब आलम, हेड कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार सिंह,हेड कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश सिंह, कॉन्स्टेबल अंकित कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल अमित साहनी ,कॉन्स्टेबल पप्पू प्रकाश गौङ,कॉन्स्टेबल गोविन्द कुमार सिंह, चालक कॉन्स्टेबल अरुण यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।