जौनपुर : शाहगंज में ताज़िये की बेहुरमती के आरोप में सब इंस्पेक्टर लाइन हाज़िर, शिया सम्प्रदाय था आक्रोशित 

JAUNPUR
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। शाहगंज थानक्षेत्र के भादी ख़ास मोहल्ले में शुक्रवार की रात शिया सम्प्रदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया। शिया सम्प्रदाय के लोगों का आरोप था कि थाने के सब इन्स्पेक्टर महेश सिंह ने देर शाम सुब्बन खां के घर पहुंचे जो की ताज़िया बनाने का काम करते हैं। सुब्बन खां ने आरोप लगाया कि महेश सिंह ने घर की महिलाओं से उनकी गैरमौजूदगी में अभद्रता की साथ ही ताज़िया भी फाड़ दिया जबकि वह हमारी आस्था का प्रतीक है। 

इस घटना के बाद शिया सम्प्रदाय के लोगों ने शाहगंज कोतवाली का घेराव कर दिया और सब इन्स्पेक्टर के सस्पेंशन की मांग करने लगे। इसपर मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार वर्मा और सीओ अंकित कुमार ने शिया जुमा जमात मौलाना सैयद मासूम रज़ा कैफ़ी से वार्ता की और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल खबर लिखे जाने तक सब इंस्पेक्टर महेश सिंह को एसपी जौनपुर अजय साहनी ने लाइन हाज़िर कर दिया है और विभागीय जांच की संस्तुति की है। 

 इस सम्बन्ध में मौलाना सैयद मासूम रज़ा कैफ़ी ने बताया कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन को दुर्दांत आतंकी यज़ीद (उस वक़्त के बादशाह) ने तीन दिन का भूखा और प्यासा सन 61 हिजरी में  कर्बला (ईराक) में शहीद कर दिया था। इसी शहादत की याद में मुस्लिम सम्प्रदाय मुहर्रम की 10 तारीख को आशूरा मनाता है और इमाम हुसैन की याद में  ताज़िया रखता है। इसी सम्बन्ध में भादी खास के सुब्बन खां के घर कल एसआई महेश सिंह ने घुसकर हमारी आस्था के प्रतीक ताज़िये की बेहुरमती की है जिसकी हम मज़्ज़मत करते हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि हम लोगों के संज्ञान में आया था कि मुस्लिम सम्रदाय के लोग थाने पर मौजूद हैं। उन लोगों ने बताया कि थाने के एसआई महेश सिंह ने ताज़िया बनाने वाले के घर में घुसकर ताज़िया फाड़ दिया गया। इसपर महेश सिंह से बात कि गयी तो उन्होंने इससे इंकार किया और कहा कि सिर्फ ताज़िया मानने के लिए मना किया और जहां बन रहा था उसे बंद कर दिया। फिलहाल हमने समझा बुझाकर सबको शांत करवाया है। जांच की जा रही जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story