जौनपुर : 21 साल से फरार दस हजार इनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार 

जौनपुर : 21 साल से फरार दस हजार इनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास से दंडित होने के बाद 21 वर्षों से फरार दस हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जिले की सीमा से सटे दीदारगंज पेट्रोल पंप के पास घेरेबंदी कर एसटीएफ ने उसे दबोचा। पूछताछ के बाद उसे शाहगंज थाने पर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

शाहगंज के सिधाई गांव निवासी भूपेश कुमार सिंह के घर में 13 दिसंबर 1990 को लुटेरों ने धावा बोला था। दीप नरायन उर्फ बल्लर सिंह, राममूर्ति सिंह उर्फ नंदू और हेमंत बनर्जी की हत्या कर बदमाश दो बंदूक व घर का सामान लूट ले गए थे। 

इस संबंध में भूपेश कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम जौनपुर के न्यायालय से 12 जनवरी 2001 को बद्दोपुर निवासी इंद्रप्रकाश यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसमें वह जमानत पर छूटा, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जमानत निरस्त होने के बाद से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने पूछताछ में बताया कि दिनांक 13-12-1990 को भूपेश कुमार सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी सिधाई थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के घर पर डकैती डालने की नियत से हमला किया गया था, जिसके दौरान दीप नरायन उर्फ बल्लर सिंह,  राममूर्ति सिंह उर्फ नन्दू एवं  हेमन्त कुमार बनर्जी की हत्या कर SBBL एवं DBBL बन्दूक व घर का और सामान लूट लिया था। 

एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षण अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर आजमगढ़ जिले के दीदारगंज पेट्रोल पंप के पास से इंद्रप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे शाहगंज पुलिस को सौंप दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story