जौनपुर : सरायख्वाजा पुलिस ने छेड़खानी मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत सरायख्वाजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को छेड़खानी मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया मुखबिर सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त बांगड बनवासी उर्फ संजय निवासी जौनपुर को ग्राम सुल्तानपुर गौर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत थाना सरायख्वाजा में मामला दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर बृजेश कुमार, कॉन्स्टेबल अली अहमद ने भूमिका निभाई
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।