जौनपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा, मुठभेड़ में घायल

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना पुलिस को गत शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पच्चीस हजार रुपये के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त ओमप्रकाश पाण्डेय बदलापुर से होते हुए मोटर साइकिल से पिलकिछा की तरफ आ है। इस सूचना पर बदलापुर मार्ग पर पुलिस चेंकिग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति तेज गति से मोटरसाइकिल से बदलापुर की तरफ से पिलकिछा पुलिया की तरफ आता दिखाई दिया। पुलिस के द्वारा चेकिंग के लिए रोकने पर अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद खुटहन थाना निरीक्षक ने अपने बचाव में अभियुक्त ओमप्रकाश पाण्डेय को गोली मारी और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत पुलिस में लेकर इलाज के लिए के लिए सीएचसी खुटहन हॉस्पिटल भेजा, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद अभियुक्त को  जौनपुर हॉस्पिटल लाया गया, बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।

बता दें कि अभियुक्त के खिलाफ थाना बदलापुर में कई धाराओं के तहत करीब 23 आपराधिक मामलें दर्ज है। अभियुक्त व्यापारियों से जबरदस्ती भय दिखाकर वसूली करता था।


 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह, सब इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह, कॉन्स्टेबल श्रीपाल निषाद , कॉन्स्टेबल रतन लाल गिरी, कॉन्स्टेबल अभय राव, कॉन्स्टेबल गजेन्द्र प्रताप सिंह व चालक हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र यादव ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story