जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एटीएम कैश वैन गार्ड के हत्यारोपी दोनों बदमाश मुठभेड़ में ढेर

death
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। बक्शा थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने गत सोमवार को धनियामऊ में इण्डिया वन ATM  में पैसा डालने के लिए आये कैश वैन से लूट का प्रयास करने वाले और वैन गार्ड को गोली मारने वाले बदमाशों को मुठभेढ़ में मार गिराया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक आटोमैटिक पिस्टल 9 एमएम, एक तमंचा 315 बोर, सात कारतूस, तीन जिन्दा कारतूस,लूट का मोबाइल, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया।

इंस्पेक्टर रामनारायण यादव ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह थाना सिंगरामऊ पुलिस की टीम अभियुक्तों की तलाश में भ्रमणशील थी कि बहरा गांव रेलवे लाइन के बगल स्थित जंगल में दो बदमाशों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई, जिसमें सब इंस्पेक्टर सुधीर मिश्र के बीपी जैकेट पर गोली लगी व कॉन्स्टेबल अमित राय एसओजी के हाथ में गोली लगी।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ के लिए गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों को गोलियां लग गई। दोनों बदमाशों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत बदमाशों की पहचान अभिषेक गौतम व नितिन मौर्या के रूप में हुई है। इनके ऊपर लूट व अन्य जघन्य अपराध के कई मुकदमे जनपद जौनपुर,प्रतापगढ व अन्य जिलों  में दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि नितिन मौर्या थाना सिंगरामऊ का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास एक ऑटोमेटिक 9 एमएम पिस्टल, तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस, लूटी हुई मोबाइल व अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किये है।

बता दें कि अभियुक्तों ने गत सोमवार को इण्डिया वन ATM  में पैसा डालने के लिए आये कैश वैन से मोटसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया, जिसमें 25 लाख कैश था। बदमाशों ने कैश लूटने में असफल होने पर कैश वैन गार्ड को गोली मार दी और एक बैग लेकर फरार हो गये। जिसमें एक समसंग मोबाइल, आधार कार्ड व डाक्यूमेंट थे। गार्ड की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी.
     

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रामायण यादव,सीनियर सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार मिश्र,सब इंस्पेक्टर सुदर्शन यादव, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र पाण्डेय, कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार, कॉन्स्टेबल लक्ष्मण कुमार, कॉन्स्टेबल लक्ष्मीकान्त गुप्ता, कॉन्स्टेबल अर्जुन यादव (चालक), कॉन्स्टेबल सुशील यादव, कॉन्स्टेबल सुदीप सिंह,कॉन्स्टेबल विमलेश, इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र, हेड कॉन्स्टेबल वशिष्ट नरायन सिंह,हेड कॉन्स्टेबल विश्वनाथ सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल योगेश कुमार, इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय, हेड कॉन्स्टेबल रीतम कुमार, कॉन्स्टेबल रोहित चौहान, कॉन्स्टेबल गोविन्द यादव, कॉन्स्टेबल बालमुकुन्द कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल महबूब खान, सब इंस्पेक्टर ओमनरायण सिंह,  हेड कॉन्स्टेबल संदीप सिंह,  हेड कॉन्स्टेबल सुशील सिंह, कॉन्स्टेबल विक्रम रघुवंशी ,कॉन्स्टेबल अमित राय, कॉन्स्टेबल भानू प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, कॉन्स्टेबल शैलेश यादव ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story