जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यो को किया गिरफ्तार

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

जौनपुर। केराकत थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को  गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया।


 

सब इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त आनन्द यादव उर्फ गुड्डु ,अदालत कुमार,अवनीश यादव उर्फ बाबा,रवि कुमार,जोगेन्द्र यादव,आदर्श उर्फ गोलू ,गोविन्द उर्फ सूरज कुमार निवासी जौनपुर को ग्राम उदयचन्दपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया।

arrasted

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा-401,411/413,379/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


 

बता दें कि अभियुक्तों  खिलाफ जौनपुर जनपद के केकरात थाना में पहले से ही कई आपराधिक मामलें दर्ज है।


 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन,सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा,हेड कॉन्स्टेबल योगेश चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल परमानंद यादव, हेड कॉन्स्टेबल शिवकुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल  अखिलेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल  जयचन्द यादव, हेड कॉन्स्टेबल  सुहेल खाँ, हेड कॉन्स्टेबल  सुनील यादव, कॉन्सटेबल बाबू लाल, कॉन्स्टेबल प्रभाकर यादव ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story